
WWE: रेसलिंग के अलावा, खुद के बिजनेस के जरिए कमाई करते हैं ये रेसलर्स
क्या है खबर?
WWE लगातार नए रेसलर्स को साइन करती रहती है। प्रतियोगिता इतनी ज़्यादा हो चुकी है कि कुछ रेसलर्स को बेहद कम मौके मिल पाते हैं।
रेसलिंग में सफल ना हो पाने पर कई रेसलर्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है क्योंकि उनके पास कमाई का कोई अन्य जरिया नहीं होता है।
लेकिन कुछ रेसलर्स ने दिमाग लगाते हुए WWE के अलावा खुद का बिजनेस किया जिसमें वे काफी सफल भी रहे और आज बढ़िया कमाई कर रहे हैं।
द अंडरटेकर
चतुर बिजनेसमैन हैं अंडरटेकर
अंडरटेकर केवल अपने गुस्से और फाइट के लिए मशहूर हैं लेकिन बेहद कम लोगों को पता होगा कि वो एक चतुर बिजनेसमैन भी हैं।
अंडरटेकर काफी अमीर हैं और उन्होंने प्यार और सम्मान के साथ-साथ ढेर सारा पैसा भी कमाया है।
उन्होंने रेसलिंग छोड़ने के बाद भी अपने दिमाग और पैसे का सही इस्तेमाल किया है और फिलहाल उन्होंने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर रियल स्टेट कंपनी खोली है।
चक पलुंबो
चक पलुंबो की गराज
चक पलुंबो WWE में बिली गन के साथ 'बिली एंड चक' टैग टीम में थे। पलुंबो को बाइक्स का बहुत शौक था और वह बाइकर गिमिक में काफी मशहूर भी हुए थे।
2014 में प्रोफेशनल रेसलिंग से संन्यास लेने के बाद उन्होंने अपना गराज खोल लिया। वह खुद की बाइक बनाने के साथ-साथ बाइक की रिपेयरिंग और कारों को मोडीफाई करते हैं।
पलुंबो ने बटिस्टा, रे मिस्टेरियो और चावो गरेरो जैसे सुपरस्टार्स के लिए भी बाइक बनाई है।
टेड डिबिएज जूनियर
अपना बिजनेस चला रहे हैं डिबिएज जूनियर
डिबिएज जूनियर के पिता द मिलियन डॉलर मैन WWE में काफी सफल हुए थे। हालांकि द लेगेसी का हिस्सा होने के बावजूद डिबिएज उतने सफल नहीं हो सके जितनी उनसे उम्मीद थी।
रेसलिंग करियर खत्म होने के बाद उन्हें पैसे कमाने के लिए अन्य रास्ते अपनाने पड़े और उन्होंने सबसे पहले गिव टेक नामक टेक सपोर्ट स्टार्टअप शुरु किया।
उनका स्टार्टअप काफी सफल हुआ और वह रेसलिंग की असफलताओं को भूलकर काफी सफल बिजनेसमैन बन चुके हैं।
हल्क होगन
कई रेस्टोरेंट खोल चुके हैं रेसलिंग लेजेंड होगन
हल्क होगन रेसलिंग जगत का बहुत बड़ा नाम हैं लेकिन उन्होंने पैसा कमाने का मौका कभी नहीं छोड़ा है।
प्रोफेसनल रेसलिंग से संन्यास लेने के बाद उन्होंने पैसे कमाने के लिए कई रेस्टोरेंट खोले हैं।
शहर से लेकर समुद्र के खूबसूरत किनारों तक उनके रेस्टोरेंट फैले हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने एनर्जी ड्रिंक, बर्गर और न्यूट्रिशन प्रोडक्ट का भी व्यापार किया है।
हालांकि उनके ज़्यादातर बिजनेस असफल ही रहे हैं लेकिन फिर भी उन्होंने मेहनत तो काफी ज़्यादा की है।
डॉयमंड डालास पेज
योगा ट्रेनर बनकर कर रहे हैं कमाई
डॉयमंड डालास पेज WCW के टाइम काफी ज़्यादा मशहूर थे लेकिन WWE में आने के बाद उन्हें ज़्यादा फाइट करने के मौके नहीं मिले।
रेसलिंग में मौके नहीं मिलने पर डॉयमंड ने योगा के फायदों को देखते हुए इसे ही अपना बिजनेस बनाने का निर्णय लिया।
उन्होंने योगा ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरु किया जो विश्व में विख्यात हो गया। उन्होंने अपने योगा ट्रेनिंग केवल जिंदगी बदली नहीं है बल्कि कई लोगों की जिंदगियां बचाई भी है।