PUBG: दुश्मनों को स्पॉट करना है तो अपनाएं ये पांच टिप्स, मिल सकता है चिकन डिनर
PUBG शानदार बैटल रॉयल अनुभव देता है और यदि आप 100 गेमर्स के बीच चिकन डिनर हासिल करना चाहते हैं तो दुश्मनों को स्पॉट करना काफी अहम है। इससे पहले कि आपके दुश्मन आपको देखें यदि आपने उन्हें देख या लोकेट कर लिया तो आपको टैक्टिकल एडवांटेज मिल जाता है और आप गेम में ज़्यादा देर तक जिंदा रह सकते हैं। हम आपके लिए लेकर आए हैं पांच टिप्स जिनसे आप अपने दुश्मन को आसानी से स्पॉट कर सकते हैं।
लैंडिंग करने से पहले अपने आस-पास देख लें
जब प्लेयर्स अपने द्वारा चुने गए लैंडिंग स्पॉट के लिए प्लेन से छलांग लगा देते हैं तो वह सीधे इन्हीं स्थानों की ओर जाते हैं। हालांकि छलांग लगाने से पहले हवा में ही यह देख लेना कि अन्य दुश्मन भी उसी स्पॉट पर तो नहीं जा रहे हैं बुद्धिमानी का काम होगा। यदि काफी सारे प्लेयर्स एक ही स्पॉट चुनते हैं तो गेम के शुरुआती दौर में हिंसा का शिकार होने से बचने के लिए अन्य जगह पर लैंड करें।
दुश्मन को देखने से पहले उसकी आहट को सुनिए
PUBG में साउंड का रोल काफी ज़्यादा होता है क्योंकि आप अपने दुश्मन को देखने से पहले ही उनके पैरों की आवाज सुनकर उन्हें पहचान सकते हैं। यदि दुश्मन नजदीक है तो मिनी-मैप पर उनके फुटप्रिंट से पहले आप अपने कान तेज रखकर उनके मूवमेंट की आवाज सुन सकते हैं। कई गेमर्स का मानना है कि दुश्मन को देखने की बजाय उनके मूवमेंट की आवाज सुनकर उन्हें आसानी से चिन्हित किया जा सकता है।
दुश्मन की पोजीशन बताते हैं मजल फ्लैश
जब आपके ऊपर गोलियां चलने लगती हैं तो आप काफी जल्दी परेशान हो जाते हैं और इधर-उधर भागने लगते हैं। इस दौरान आप यह पता करने की कोशिश करते हैं आखिर गोलीबारी हो किधर से रही है। हालांकि यदि दुश्मन कम्पेनसेटर, फ्लैश हाइडर या फिर सुप्रेशर का इस्तेमाल नहीं कर रहा है तो वह गोली चलाते समय अपनी पोजीशन बताने पर बाध्य होगा। आप उनके मजल्स के फ्लैश को देखने की कोशिश करें जो कि तेज और चमकदार होती है।
TPP: Alt बटन दबाकर दुश्मन का पता लगाइए
जब आप थर्ड पर्सन पर्सपेक्टिव (TPP) खेल रहे होते हैं तो आपके लिए दुश्मन का पता लगाने का सबसे आसान तरीका होता है Alt बटन दबाकर 360 डिग्री का व्यू लेना। इसके अलावा एक स्पॉट से दूसरे स्पॉट जाने के लिए आंख मूंदकर भागने की बजाय स्प्रिंट बटन को दबाने के साथ ही 360 डिग्री व्यू भी लेते रहें। ऐसा करने से आपको आस-पास के किसी भी प्रकार के दुश्मन के गतिविधियों की जानकारी मिलती रहेगी।
मैप के साथ सहजता मतलब दुश्मनों को खोजने में आसानी
प्लेयर्स को मैप के साथ सहज होना चाहिए ताकि वे आराम से दुश्मन का पता लगाने में मैप की सहायता ले सकें। उदाहरण के लिए यदि आपके ऊपर काफी दूर से प्रहार होता है तो ऊंचाई के क्षेत्र की ओर भागे जिसे स्नाइपर्स की पहली पसंद माना जाता है। इसके अलावा आप उन क्षेत्रों को भी देखिए जिन्हें आपने अपने लिए सुरक्षित स्थान खोजते समय नहीं देखा था। ऐसा हो सकता है कि आपके दुश्मन यहीं छिपे हों।