PUBG खेलते समय अपनाएं ये 5 टिप्स एंड ट्रिक्स, हमेशा मिलेगा चिकन डिनर

प्लेयर्स अननोन्स बैटलग्राउंड (PUBG) फिलहाल के समय में सबसे ज़्यादा मशहूर बैटल रॉयल गेम है। 100 प्लेयर्स को एक सिकुड़न भरे नक्शे पर उतारा जाता है और उन्हें विजेता बनने की जद्दोजहद करनी होती है। इस गेम में प्लेयर्स अकेले, जोड़े में या फिर स्क्वॉड बनाकर जा सकते हैं। हथियारों से लैस योद्धाओं से लड़कर चिकन डिनर हासिल करना आसान काम नहीं है। हम आपके लिए पांच टिप्स लेकर आए हैं जिनसे आप चिकन डिनर हासिल कर सकते हैं।
प्लेयर्स को लैंडिंग स्पॉट का चुनाव काफी बुद्धिमानी से करना चाहिए, क्योंकि यही उनके गेमप्ले को निर्धारित करेगा। सबसे बढ़िया होगा कि आप जैसे ही बैटल प्लेन हासिल करें, तुरंत ही लोकेशंस की स्कॉउटिंग शुरु कर दें। किनारे के इलाकों को चुनें और जैसे ही प्लेज़ोन सिकुड़ने लगे सेंटर की तरफ बढ़ें। ऐसा करने से आप ज़्यादा लूट करने के साथ ज़्यादा समय तक ज़िंदा रह सकते हैं। खुद को नक्शों और उऩके बेस्ट लैंडिंग स्पॉट्स से परिचित करा लें।
PUBG में स्पॉटिंग करना काफी महत्वपूर्ण काम होता है। जब आप 100 प्लेयर्स के खिलाफ हो तो आपको अपनी निगाहें तेज रखनी पड़ेंगी। आपको अपने विपक्षी से पहले ही उन्हें देखना होगा। कुछ लोग ऊंचे स्थान पसंद करते हैं तो आप लंबी दूरी वाला हथियार लें और ऊंचे स्थान पर बैठकर गोलियां चलाएं। दुश्मनों के आक्रमण को देखना भी बेहद जरूरी होता है, खास तौर से सोलो में, क्योंकि वहां आपको जिंदा करने वाला कोई नहीं होता।
यदि आप स्नाइपर नहीं है या फिर आपके पास शानदार कवर नहीं है तो आपका मूव करते रहना ही बुद्धिमानी है। खास तौर से खुले क्षेत्रों में खिलाड़ियों को कभी नहीं रुकना चाहिए। इसी तरह सीधी लाइन में भागना भी नहीं चाहिए, क्योंकि शूटर्स आपके पैटर्न को आराम से ट्रेस कर सकते हैं। इन सबके अलावा जितना ज़्यादा हो सके उतना गाड़ियों का प्रयोग करने से बचें, क्योंकि यह शोर करती हैं और आराम से पकड़ में आ जाती हैं।
कुछ प्लेयर्स किल करने के लिए इतने उतावले रहते हैं कि वह बेहद कम और हल्के हथियार लेकर बैटल में कूद पड़ते हैं। हालांकि ऐसा करना खुद मारे जाने की पूरी गारंटी देता है। किसी फायर-फाइट में घुसने से पहले कम से कम टियर-2 हथियार और कुछ बढ़िया बंदूक तो लेकर ही जाना चाहिए। इस बात का भी ख्याल रखिए कि आप लूट करने में इतना मशगूल न हो जाएं कि आपके दुश्मन आपको मार दें।
बैटल रॉयल में निश्चित रूप से बंदूक ही सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है। अपने प्लेइंग स्टाइल के हिसाब से ही बंदूकों का भी चयन करें। आपको तय करना होगा कि आप दुश्मनों का सामना कैसे करना चाहते हैं- दूर से, मिड रेंज या फिर नजदीक से। इसी के हिसाब से आपको स्नाइपर, असॉल्ट राइफल्स या फिर शॉटगन का चुनाव करना चाहिए। खतरनाक बैटल्स के लिए सबसे बढ़िया हथियारों का संयोजन स्नाइपर और असॉल्ट राइफल्स, असॉल्ट राइफल और सब-मशन गन हैं।