WWE: ऐसे मौके जब स्टोरीलाइन के लिए विंस मैकमैहन ने तोड़ दीं सारी सीमाएं
क्या है खबर?
WWE बॉस विंस मैकमैहन को उनके विवादों की वजह से खूब जाना जाता है। ऐसा लगता है जैसे विंस और विवादों का चोली-दामन का नाता है।
विंस ने कंपनी को इतना आगे लाने के लिए कई ऐसे कदम लिए हैं जिनके कारण खूब सारे विवाद हुए हैं।
स्टोरीलाइन के लिए विंस कुछ भी कर सकते हैं और यह सबको पता है, लेकिन कई बार उन्होंने सारी सीमाएं पार कर दी।
जानें, विंस द्वारा रची गई ऐसी ही 5 घटनाएं।
स्टेफनी मैकमैहन
अपनी ही बेटी के होने वाले बच्चे का पिता बनना चाहते थे विंस
इस बात में कोई शक नहीं है कि विंस मैकमैहन स्टोरीलाइन के मामले में बेहद अजीब किस्म के इंसान हैं।
स्टेफनी जब मां बनने वाली थीं तो एक स्टोरीलाइन में विंस ने ट्रिपल एच को भी रखते हुए खुद को स्टेफनी के बच्चे का पिता बताने की पेशकश की थी।
हालांकि, स्टेफनी ने अपने पिता विंस के इस प्लान को घटिया बताते हुए तुरंत रिजेक्ट कर दिया था। स्टोरीलाइन के लिए आप खुद को इतना नहीं गिरा सकते हैं।
मौत
अपनी झूठी मौत को टीवी पर दिखाना
विंस मैकमैहन ने WWE फैंस को चौंकाने के लिए अपनी मौत का झूठा जाल भी फैलाया था।
लाइव शो के दौरान विंस बैकस्टेज में खड़ी अपनी कार में बैठने जा रहे थे। वह जैसे ही कार में बैठते हैं उसमें तगड़ा विस्फोट होता है।
इस विस्फोट के बाद अफरातफरी का माहौल बन जाता है और सभी लोगों को लगता है कि विंस मारे गए।
हालांकि, अगले हफ्ते ही विंस एक बार फिर शो पर वापस दिखाई देते हैं।
जिम रॉस
हाल ऑफ फेमर जिम रॉस का मजाक उड़ाना
जिम रॉस WWE के हाल ऑफ फेमर हैं और रिंग के बगल में बैठे रॉस की कमेंट्री काफी ज़्यादा मशहूर है।
एक बार जब रॉस गंभीर रूप से बीमार थे और उन्हें तत्काल प्रभाव से सर्जरी लेनी पड़ी थी तब विंस ने उनका मजाक उड़ाया था।
विंस ने खुद को रॉस के गेटअप में दिखाया और फिर उनका खूब मजाक उड़ाया जो कि काफी शर्मनाक चीज है।
अल स्नो
अल स्नो को उनके प्यारे जानवर को खाने के लिए बुक करना
सालों से कई बार विंस ने ऐसे एंगल बुक किए हैं जो बेहद वाहियात होते हैं और जिनमें वह खुद शामिल भी नहीं होते हैं।
विंस ने अल स्नो के प्यारे जानवर Pepper को अगवा कर लिया और फिर स्नो को डिनर पर बुलाया।
स्नो ने खाने के बाद बॉस से भोजन की खूब तारीफ की, लेकिन तभी उन्हें पता चला कि उन्होंने अपने प्यारे Pepper के ही खाया है।
ट्रिश स्ट्रेटस
ट्रिश स्ट्रेटस के कपड़े उतरवाना
यदि आप पुराने WWE फैन हैं तो आपको पता ही होगा कि हर महिला रेसलर को टीवी पर विंस मैकमैहन के साथ कुछ अंतरंगी चीजें करनी पड़ती थीं।
हालांकि, 2001 में विंस ने ट्रिश के साथ जो किया था वह काफी ज़्यादा बेइज़्ज़ती महसूस कराने वाली चीज थी।
विंस ने ट्रिश को रिंग में खड़ा करके उन्हें अपने सारे कपड़े उतारने पर मजबूर किया था। इतना ही नहीं उन्हें कुत्ते की तरह भौंकने को भी कहा गया था।