WWE: स्टेफनी मैकमैहन के साथ हुई ये घटनाएं WWE जरूर भुलाना चाहेगी
WWE का भविष्य तय करने का काम फिलहाल स्टेफनी मैकमैहन के हाथों में आता जा रहा है। विंस मैकमैहन की बेटी ने कंपनी के लिए काफी कुछ किया है। फिलहाल के समय में वह कंपनी की सबसे ताकतवर महिला हैं। हालांकि रेसलिंग जगत में रहकर कोई विवादों से नहीं बच पाता है। स्टेफनी भी शुरुआती दौर से लेकर अब तक कई बार ऐसी घटनाओं का हिस्सा बन चुकी हैं जिन्हें अब वह खुद भी याद नहीं रखना चाहेंगी।
रैंडी सैवेज के साथ वाली घटना
अफवाहों की माने तो रैंडी सैवेज ने अवयस्क स्टेफनी के साथ रात बिताई थी। इसके बाद से ही विंस मैकमैहन उनसे नफरत करने लगे थे और 1994 में सैवेज को कंपनी छोड़नी पड़ी थी। 2011 में सैवेज की मौत हो गई और यह राज भी उनके साथ ही चला गया। भले ही यह घटना हुई हो या न लेकिन फिर भी WWE चाहती है कि इसके बारे में जो भी बातें चल रही हैं वह खत्म हो जाएं।
अंडरटेकर ने जबरदस्ती उनसे शादी करनी चाही
स्टेफनी मैकमैहन को कंपनी में पहली बड़ी स्टोरीलाइन में द अंडरटेकर के साथ काम करने का मौका मिला। हालांकि स्टोरीलाइन के दौरान अंडरटेकर ने WWE में अंधकार का राज कराने की कोशिश की और इसमें स्टेफनी को भी शामिल किया गया। अंडरटेकर ने क्रॉस जैसे अपने सिंबल से स्टेफनी को बांध दिया और पॉल हेमैन ने इस अपवित्र शादी की शुरुआत करवा दी। हालांकि स्टोन कोल्ड ने आकर स्टेफनी को इस शादी से बचाया।
स्टेफनी के होने वाले बच्चे का पिता बनना चाहते थे विंस
इस बात में कोई शक नहीं है कि विंस मैकमैहन स्टोरीलाइन के मामले में बेहद अजीब किस्म के इंसान हैं। स्टेफनी जब मां बनने वाली थीं तो एक स्टोरीलाइन में विंस ने ट्रिपल एच को भी रखते हुए खुद को स्टेफनी के बच्चे का पिता बताने की पेशकश की थी। हालांकि स्टेफनी ने अपने पिता विंस के इस प्लान को घटिया बताते हुए तुरंत रिजेक्ट कर दिया था। स्टोरीलाइन के लिए आप खुद को इतना नहीं गिरा सकते हैं।
स्टेफनी ने टेस्ट को किया था डेट
अपने शुरुआती दिनों में स्टेफनी के पास अनुभव की कमी थी और इसी वजह से वह अपनी खूबसूरती को संभाल नहीं पा रही थीं। एक स्टोरीलाइन में उन्होंने पूर्व रेसलर टेस्ट को डेट करना शुरु किया था। हालांकि उनके भाई शेन मैकमैहन को यह बिल्कुल भी रास नहीं आया था। यहां तक कि स्टेफनी ने रिंग में ही टेस्ट से अपने प्यार का इजहार भी किया था और दोनों ने एक-दूसरे को किस भी किया था।
स्मैकडाउन जनरल मैनेजर के रूप में उनका समय
WWE के ब्रांड अलग होने के बाद स्टेफनी को पहला स्मैकडाउन जनरल मैनेजर बनाया गया था। इस दौरान WWE ने उन्हें दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए उनके सेक्स अपील का इस्तेमाल किया। स्टेफनी ने आम तौर से ज़्यादा खुले कपड़े पहनने शुरु कर दिए जिनमें कई दफा उनके शरीर के अंग दिखते रहते थे। फिलहाल के समय में WWE कतई नहीं चाहेगी कि कोई भी स्टेफनी के उस दौर को याद रखे।