
शानदार प्रदर्शन के बावजूद मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले में नहीं जीत पाने वाले सुपरस्टार्स
क्या है खबर?
2005 में शुरुआत होने के बाद से ही मनी इन द बैंक मुकाबले WWE में हर साल होने वाला मुकाबला बन चुका है।
सालों से कई मेल और फीमेल सुपरस्टार रिंग में इसी उम्मीद के साथ उतर रहे हैं कि उन्हें वह ब्रीफकेस हासिल करना है।
हालांकि, कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी रहे हैं जिन्हें बेहद शानदार प्रदर्शन के बावजूद मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले में कभी जीत नहीं मिली है।
जानें, ऐसे 5 ही सुपरस्टार्स के बारे में।
कोफी किंग्सटन
लैडर मुकाबले से लेकर हर तरह से शानदार एथलीट रेसलर
बिना जीत हासिल किए मनी इन द बैंक लैडर के सबसे ज़्यादा मैचों में हिस्सा लेने वाले कोफी किंग्सटन इकलौते रेसलर हैं।
कोफी ने सात बार मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले में हिस्सा लिया है, लेकिन उन्हें एक बार भी जीत हासिल नहीं हुई है।
रॉयल रंबल में खुद को एलिमिनेट होने से बचाने के कोफी ने लिए जिस एथलेटिक कला का प्रदर्शन किया है वह रेसलिंग फैंस के लिए बेहद शानदार अनुभव है।
क्रिस जेरिको
मनी इन द बैंक की शुरुआत कराने वाले रेसलर
यह लिस्ट तब तक अधूरी रहेगी जब तक इसमें मनी इन द बैंक मुकाबले का सुझाव देने वाले क्रिस जेरिको का नाम नहीं आ जाता है।
जेरिको ने रेसलमेनिया 21 के लिए मनी इन द बैंक मुकाबले का सुझाव दिया था और वह ब्रीफकेस को हासिल करने वाले थे, लेकिन मौकापरस्त एज़ ने उनसे वह शानदार लम्हा छीन लिया।
2016 में भी जेरिको ने मनी इन द बैंक में हिस्सा लिया था, लेकिन जीत नहीं सके थे।
जैफ हार्डी
हवा में कलाबाजियां करने में माहिर सुपरस्टार
लैडर मैचों के इतिहास को देखते हुए यह काफी चौंकाने वाली बात है कि जैफ हार्डी ने अब केवल एक ही बार मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले में हिस्सा लिया है।
रेसलमेनिया 23 के मनी इन द बैंक पर जैफ ने अपने भाई मैट हार्डी के साथ हिस्सा लिया था और दोनों ने अपनी शानदार स्किल से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
अंत में दोनों भाई ही आमने-सामने आ गए और मैट ने जैफ को हरा दिया।
क्रिस्टियन
बिना जीत के दूसरे सबसे ज़्यादा मनी इन द बैंक मुकाबले लड़ने वाले रेसलर
मनी इन द बैंक में बिना जीत हासिल किए दूसरे सबसे ज़्यादा मुकाबले लड़ने वाले सुपरस्टार क्रिस्टियन हैं जिन्होंने छह बार इसमें हिस्सा लिया है।
क्रिस्टियन ने पहले मनी इन द बैंक मुकाबले से ही इसमें हिस्सा लेना शुरु कर दिया था।
मुकाबले में उनका रोल हमेशा लैडर मैचों के दिग्गज का रहा है जो उनके पूर्व टैग टीम साथी हार्डी बॉयज से मिलता है।
फिनले
दिग्गज रेसलर को भी नहीं मिली जीत
भले ही फिनले हवा में नहीं उड़ते थे, लेकिन रिंग में उनकी आक्रमकता उन्हें बेहद घातक बनाती थी।
उन्होंने जिन तीन मैचों में हिस्सा लिया था उनमें उनके खतरनाक इन-रिंग स्किल साफ दिखे थे।
फिनले ने रेसलमेनिया 22, 23 और 25 में हिस्सा लिया था। उन्होंने मैट हार्डी पर लैडर से हमला करके लोगों को अपनी ताकत का एहसास दिलाया था।