Page Loader
WWE: रोमन रेंस की जगह ले सकने वाले 5 सुपरस्टार्स

WWE: रोमन रेंस की जगह ले सकने वाले 5 सुपरस्टार्स

लेखन Neeraj Pandey
Nov 23, 2018
06:22 pm

क्या है खबर?

WWE स्टार रोमन रेंस ने ल्यूकीमिया होने के कारण अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब छोड़ दिया। 4 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने अपने फैंस को बताया था कि 11 साल पहले भी उनका इलाज हो चुका है। हालांकि अपनी घोषणा के दौरान रोमन ने फैंस को साफ तौर पर बताया कि यह उनकी रिटायरमेंट स्पीच नहीं थी। जब तक रोमन नहीं आते हैं तब तक आइए नजर डालते हैं उन 5 स्टार्स पर जो रोमन की जगह ले सकते हैं।

मॉक्सली मॉक्स

डीन एंब्रोज़

भले ही डीन एंब्रोज के पास वह लुक नहीं है, जिसकी एक सुपरस्टार में विंस मैकमैहन खोज करते हैं। लेकिन उनकी काबिलियत बेहद खास है। वह रिंग में जितने बेहतरीन हैं उतने ही माइक्रोफोन के साथ भी हैं। कम से कम एंब्रोज वह पूर्ण पैकेज हैं जिसकी तलाश WWE एक टॉप सुपरस्टार में कर रही है। हालांकि WWE क्यों उन्हें मौका नहीं दे रही है यह तो वही जाने लेकिन एंब्रोज़ मौका पाने लायक हैं।

स्मैकडाउन

एजे स्टाइल्स

दुर्भाग्य से WWE ने यह समझने में गलती कर दी, कि एजे स्टाइल्स उनके लिए रोमन रेंस से कहीं बेहतर सुपरस्टार साबित हो सकते थे। स्टाइल्स के पास वो कला है जिसकी वजह से WWE को काफी ज्यादा नापसंद करने वाले लोग भी, उनके मैच देखते हैं और स्टाइल्स कंपनी के सबसे प्रतिभावान रैसलर हैं। पिछले कुछ सालों में कंपनी ने उनके लिए कुछ बढ़िया कहानियां बनाई हैं, जिनकी वजह से आज वो इतने बड़े सुपरस्टार बने हैं।

द शील्ड

सैथ रॉलिन्स

विंस मैकमैहन की इच्छा के अनुसार भले ही सैथ रॉलिन्स की लंबाई थोड़ी सी कम है, लेकिन उनके हाइ-फ्लाइंग मूव और शो बनाने की काबिलियत उन्हें रोमन की जगह लेने के काबिल बनाती है। यहां तक कि 2014 में रॉलिन्स अपने शील्ड पार्टनर रोमन को धोखा देकर हील बन गए थे। रॉलिन्स के पास दर्शकों का दिल जीतने के लिए कद नहीं बल्कि काबिलियत है, और वर्तमान समय में WWE को उसी की जरूरत है।

समरस्लैम

फिन बैलर

फिन बैलर के पास लंबे समय तक सुपरस्टार बने रहने की सारी कलाएं हैं। रोमन रेंस को द शील्ड के साथ रहने पर भी दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है, वहीं बैलर चाहे जो करें दर्शक उनके ऊपर जान छिड़कते हैं। बैलर अंडरडॉग रैसलर हैं और यदि उन्हें बढ़िया कहानी दी जाए, तो वो शो को काफी आगे ले जा सकते हैं। यदि ब्रॉक लैसनर के साथ बैलर का मैच कराया जाए तो WWE जगत इसे काफी पसंद करेगा।

द मॉन्सटर

ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी अलग किस्म के एथलीट हैं, और केवल उनका व्यक्तित्व ही अलग नहीं है बल्कि साइज में भी वो काफी भारी भरकम हैं। स्ट्रोमैन WWE के लिए कई मायनों में पूर्ण पैकेज हैं, जिनका इस्तेमाल उन्हें सही ढंग से करना चाहिए। स्ट्रोमैन माइक पर भी दमदार प्रदर्शन करते हैं। भले ही स्ट्रोमैन के पास जॉन सीना जैसा बनने की क्षमता ना हो, लेकिन वो अगले 3-5 सालों तक कंपनी का नेतृत्व कर सकते हैं।