Page Loader
WWE के अलावा ये रेसलिंग प्रमोशन भी हैं काफी सफल

WWE के अलावा ये रेसलिंग प्रमोशन भी हैं काफी सफल

लेखन Neeraj Pandey
Sep 11, 2019
01:17 am

क्या है खबर?

WWE ने दशकों से रेसलिंग जगत में अपनी पकड़ टॉप प्रमोशन के रूप में पक्की कर रखी है। 1952 में जेस मैकमैहन और टूट्स मोंड्ट द्वारा स्थापित किए जाने वाले WWE ने मंडे नाइट वार्स के दौरान ही अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंदी WCW को हरा दिया था। हालांकि, दुनिया में WWE अकेला सफल रेसलिंग प्रमोशन नहींं है। एक नजर WWE के अलावा 5 अन्य सफल रेसलिंग प्रमोशन पर।

ROH

लगातार नए टैलेंट्स को मौका देने वाला प्रमोशन

WWE के कई सुपरस्टार्स लंबे समय तक रिंग ऑफ ऑनर (ROH) के लिए काम कर चुके हैं जिनमें एजे स्टाइल्स, सैथ रॉलिंस और डेनियल ब्रायन जैसे स्टार्स भी शामिल हैं। 2002 में स्थापित किया गया यह प्रमोशन शानदार टैलेंट्स पैदा करने के अलावा कुछ बेहतरीन मैच देने के लिए भी जाना जाता है। इस रोस्टर को इंडिपेंडेंट सर्किट के बेहतरीन टैलेंट्स को शानदार प्लेटफॉर्म देने के लिए जाना जाता है।

AEW

फिलहाल WWE के लिए सबसे बड़ी चुनौती

रेसलिंग इंडस्ट्री में इस बात पर इस समय खूब चर्चा हो रही है कि आल एलीट रेसलिंग (AEW) WWE के लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में उभरा है। भले ही ट्रिपल एच और WWE के अन्य बड़े लोग इस बात को नकार रहे हैं, लेकिन यह सच है कि यह प्रमोशन तेजी के साथ रेसलिंग फैंस के बीच अपनी जगह बना रहा है। AEW ने डीन एम्ब्रोज को साइन करके रेसलिंग जगत में हलचल पैदा कर दी थी।

लूचा अंडरग्राउंड

मिस्टेरियो और डेल रियो जैसे सुपरस्टार्स को आकर्षित करने वाला रोस्टर

लूचा अंडरग्राउंड के फॉर्मेट को फिलहाल WWE यह कहकर नकार चुकी है कि यह प्रतियोगिता के बजाय रेसलिंग फैंस के लिए एक विकल्प मात्र रह गया है। यह टेलीविजन शो की तरह दिखाया जाता है और इसे सीजन के रूप में प्रसारित किया जाता है। लूचा अंडरग्राउंड ने अल्बर्टो डेल रियो और रे मिस्टोरियो जैसे बड़े सुपरस्टार्स को अपनी ओर खींचा है और इसकी लूचा लिब्रे स्टाइल रेसलिंग इसे अन्य प्रमोशन से अलग बनाती है।

TNA

WWE को ढेर सारे लेजेंड देने वाला प्रमोशन

TNA खुद को WWE के विकल्प वाले रेसलिंग प्रमोशन के रूप में मानता है। इम्पैक्ट रेसलिंग ने ढेर सारे सुपरस्टार्स को बनाया है जो आज WWE में लेजेंड बन चुके हैं। TNA के लिए परफॉर्म कर चुके बड़े नामों में द हार्डी बॉयज, हल्क होगन और मिकी जेम्स जैसे सुपरस्टार्स शामिल हैं। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि इस प्रमोशन ने रेसलिंग इंडस्ट्री के लिए काफी कुछ किया है।

NJPW

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी रेसलिंग प्रमोशन

रिंग ऑफ ऑनर की तरह कई WWE सुपरस्टार्स ने न्यू जापान प्रो रेसलिंग (NJPW) के लिए परफॉर्म किया है जिनमें फिन बैलर और शिंस्के नाकामुरा जैसे बड़े सुपरस्टार्स भी शामिल हैं। यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेसलिंग प्रमोशन है जिसकी स्थापना 1972 में WWE के हाल ऑफ फेमर एंटोनियो इनोकी ने की थी। NJPW की स्टाइल इसे WWE से अलग बनाती है क्योंकि इसमें सब्मिशन होल्ड और मार्शल आर्ट वाली फाइट होती है।