IPL 2021: रिलीज किए गए इन विदेशी खिलाड़ियों को नीलामी में मिल सकती है मोटी रकम
क्या है खबर?
बीते बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीमों ने आगामी सीजन से पहले रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी।
पिछले सीजन बड़े दामों में बिके कई स्टार क्रिकेटर्स को इस सीजन के लिए उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया है।
कई विदेशी स्टार खिलाड़ी सीजन से पहले रिलीज हो चुके हैं।
एक नजर उन पांच रिलीज हुए विदेशी खिलाड़ियों पर जिन्हें नीलामी में अच्छी रकम मिल सकती है।
#1
मैक्सवेल पर फिर खेली जा सकती है बाजी
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन को देखते हुए ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर दिया है।
मैक्सवेल पिछले सीजन 10.75 करोड़ रूपये में बिके थे, लेकिन पूरे सीजन वह संघर्ष करते दिखे।
हालांकि, IPL के तुरंत बाद भारत के खिलाफ घरेलू लिमिटेड ओवर्स सीरीज में उन्होंने दिखाया था कि वह अपने दिन पर क्या कर सकते हैं।
इस बार भी उन पर बड़ी बाजी खेली जा सकती है।
#2
स्मिथ को मिलेगा नया घर?
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज किया है। पिछले सीजन स्मिथ का प्रदर्शन औसत रहा था।
स्मिथ को RR में 12.5 करोड़ रूपये मिलते थे। रिलीज होने के बाद स्मिथ की कीमत में जरूरत गिरावट आएगी।
हालांकि, वर्तमान समय के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक स्मिथ को खरीदने के लिए टीमें भिड़ेंगी।
उम्मीद है कि स्मिथ को अच्छी कीमत में नया घर मिलेगा।
#3
किसी भी टीम की मुश्किल हल कर सकते हैं मॉरिस
पिछले सीजन 10 करोड़ रूपये की कीमत में बिके क्रिस मॉरिस चोट के कारण छह मुकाबले नहीं खेल सके थे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए उन्होंने नौ मैचों में 11 विकेट हासिल किए थे और उनकी इकॉनमी (6.63) काफी शानदार रही थी।
हालांकि, RCB ने उन्हें रिलीज कर दिया है और एक बार फिर मॉरिस के लिए नीलामी में बड़ी बोली लग सकती है।
सबसे अधिक पैसे रखने वाली KXIP उनके पीछे जा सकती है।
#4
भारतीय पिचों पर टीम की मजबूती बन सकते हैं मुजीब
IPL के तीन सीजन खेल चुके अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को पिछले सीजन केवल दो मैच खेलने का मौका मिला था।
इस सीजन से पहले KXIP ने उनके साथ का अपना तीन साल का रिश्ता खत्म कर लिया।
मुजीब टी-20 लीग्स के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं और वह लगातार फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहते हैं।
भारतीय पिचों पर वह अच्छे साबित हो सकते हैं और टीमें उनके लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं।
#5
किसी भी टीम की बल्लेबाजी मजबूत कर सकते हैं फिंच
आरोन फिंच पिछले सीजन RCB के लिए चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
हालांकि, फिंच की धीमी स्ट्राइक-रेट लगातार टीम के लिए चिंता का विषय रही थी और इसी कारण उन्हें रिलीज किया गया है।
फिंच के पास टी-20 क्रिकेट का ढेर सारा अनुभव है और वह काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं।
वह किसी भी टीम में जाकर ओपनिंग या मिडिल ऑर्डर को मजबूत कर सकते हैं।