IPL 2020 नीलामी: रिलीज किए गए इन पांच खिलाड़ियों के लिए लग सकती है बड़ी बोलियां
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। 13वें सीजन से पहले टीमों ने कई खिलाड़ियों को रिलीज किया है। खिलाड़ियों को उनके पिछले सीजन के प्रदर्शन के आधार पर रिलीज किया गया है, लेकिन वर्तमान समय में उनमें से कुछ शानदार फॉर्म में हैं। एक नजर रिलीज किए गए उन पांच खिलाड़ियों पर जो इस सीजन की नीलामी में महंगें दामों में बिक सकते हैं।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं लेविस
टी-20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है और एविन लेविस भी उनमें से एक रहे हैं। मुंबई ने 2018 में लेविस को खरीदा था और उस सीजन उन्होंने 13 मैचों में 382 रन बनाए थे। पिछले सीजन वह केवल तीन मैच खेले जिनमें उनके बल्ले से 48 रन निकले। फिलहाल लेविस खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं और मुंबई द्वारा रिलीज किए जाने के बाद वह नीलामी में अच्छी रकम हासिल कर सकते हैं।
KKR ने किया रिलीज़, विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं लिन
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन को पिछले सीजन 13 मैचों में 405 रन बनाने के बावजूद कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने रिलीज़ कर दिया है। लिन ने हाल ही में समाप्त हुई अबु धाबी टी-10 लीग में धुंआधार बल्लेबाजी की थी। वह 10 ओवर के मैच में ही तीन बार शतक बनाने के करीब पहुंचे थे। दो करोड़ की बेस प्राइस वाले लिन कई फ्रेंचाइजियों के बीच बोलियों की रेस लगवा सकते हैं।
हेटमायर पर खेला जा सकता है बड़ा दांव
वेस्टइंडीज के युवा विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा था। हेटमायर ने पिछले सीजन खेले पांच मैचों में 90 रन बनाए जिनमें उनका सर्वोच्च स्कोर 75 रहा। पिछले कुछ समय में हेटमायर के प्रदर्शन को देखें तो वह ठीक रहा है और वह कुछ अच्छी पारियां खेल चुके हैं। हेटमायर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को कोई भी फ्रेंचाइजी अपने साथ जोड़ना चाहेगी क्योंकि वह अकेले मैच का रुख बदल सकते हैं।
पिछले सीजन के सबसे महंगे विदेेशी खिलाड़ी
इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कर्रन को पिछले सीजन किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने सात करोड़ 20 लाख रूपये में खरीदा था और वह सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे थे। नौ मैचों में एक हैट्रिक सहित 10 विकेट लेने और 95 रन बनाने वाले कर्रन को KXIP ने रिलीज कर दिया है। टी-20 स्पेशलिस्ट माने जाने वाले कर्रन इस सीजन बड़े दाम में बिक सकते हैं।
किसी भी टीम के लिए हिट हो सकते हैं टाय
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय ने 2018 में 14 मैचों में 24 विकेट लिए थे और पर्पल कैप विजेता रहे थे। पिछले सीजन उन्होंने KXIP के लिए छह मैचों में तीन विकेट लिए और इस सीजन के लिए उन्हें रिलीज कर दिया गया। टाय के पास काफी विविधताएं हैं और वह खास तौर से डेथ ओवर्स में काफी असरदार हैं। इस सीजन उन्हें अच्छे रकम में खरीदा जा सकता है।