WWE: 5 कारण जो बताते हैं आखिर क्यों स्मैकडाउन से बेहतर है रॉ
WWE दुनिया की सबसे मशहूर रेसलिंग कंपनी है और इन्हें टक्कर देने वाला कोई नहीं है लेकिन कंपनी अपने ही ब्रांड्स में टक्कर कराती है। 'रॉ' और 'स्मैकडाउन' कंपनी के दो अलग-अलग शो हैं जिनमें हमेशा ही आंतरिक प्रतिस्पर्धा बनी रहती है। दोनों ब्रांड्स के फैंस को लगता है कि उनका फेवरिट शो बेस्ट है लेकिन कई मायनों में रॉ ने स्मैकडाउन को पछाड़ा है। जानें ऐसे पांच कारण जो बताते हैं कि 'स्मैकडाउन' से बेहतर 'रॉ' है।
स्टार्स बनाने में काफी आगे है रॉ
दोनों ब्रांड्स के अलग होने के बाद से रॉ ने ज्यादा सुपरस्टार्स बनाए हैं। रॉ में ड्रिव मैकेंटायर, बैरन कॉर्बिन और एलियास ने खुद को सुपरस्टार बना लिया। स्मैकडाउन में शिंस्के नाकामुरा और समोआ जो खुद को अभी तक सुपरस्टार नहीं बना सके हैं। रॉ के बारे में यह बात भी मशहूर है कि वो अपने ज्यादा सुपरस्टार्स को बर्बाद नहीं करती है। स्मैकडाउन कम समय में ज्यादा रेटिंग बनाने के चक्कर में भविष्य के स्टार्स नहीं बना रहा है।
रॉ की स्टोरीटेलिंग शानदार है
स्मैकडाउन ने लगातार कुछ गिने-चुने रेसलर्स के बीच मैच कराकर रेसलिंग फैंस को उबा दिया है तो वहीं रॉ लगातार मैचों में बदलाव करता रहता है। द शील्ड को दोबारा वापस लाकर रॉ ने रेसलिंग फैंस को काफी ज्यादा खुश किया था और फैंस उनसे अब ज्यादा की मांग करेंगे। स्मैकडाउन के पास भी रैंडी ओर्टन बनाम रुसेव या फिर एजे स्टाइल्स बनाम केविन ओवंस मैच द्वारा शानदार स्टोरीलाइन बनाने का मौका था लेकिन उन्होंने इसका फायदा नहीं उठाया।
बेहतर है रॉ का वूमेंस डिवीजन
भले ही स्मैकडाउन ने अलेक्सा ब्लिस और नाओमी जैसी सुपरस्टार्स को बनाया है लेकिन उनके बाद उन्होंने काफी कुछ गलत भी किया है। काफी ज्यादा प्रतिभाशाली स्टार्स बेकी लिंच और शार्लेट को अनदेखा कर दिया गया। रॉ ने वूमेंस डिवीजन पर काफी बढ़िया काम किया है। रॉ ने निया जैक्स को बढ़िया पुश दिया है। भले ही स्मैकडाउन लिंच या फिर शार्लेट को पुश करने की कोशिश करेगा लेकिन शायद ही वो रॉ को पछाड़ पाएगा।
रॉ के पास है स्टार्स से भरा रोस्टर
सुपरस्टार शेकअप के दौरान रॉ ने साफ तौर पर स्मैकडाउन से ज़्यादा स्टार पॉवर चुनी थी। स्मैकडाउन के पास बड़े स्टार्स के तौर पर रैंडी ओर्टन, जिंदर महल, एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस हैं। रॉ ने कंपनी के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर को अपने साथ कर लिया। इनके अलावा रॉ के पास रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार्स भी हैं। यदि स्मैकडाउन को रॉ की बराबरी करनी है तो उन्हें बड़े सुपरस्टार्स लाने होंगे।
रॉ के पास है शानदार पे-पर-व्यू मैच
नए टैलेंट को आगे बढ़ाने में स्मैकडाउन सफल नहीं रहा है और इसका सीधा असर उनके पे-पर-व्यू मैचों पर भी पड़ा है। रॉ को पता है कि उन्हें अपने स्टार्स को किस तरह बुक करना है और यही वजह है कि वे हिट हो रहे हैं। स्मैकडाउन ने ज़िंदर महल को जिस तरह बुक किया है वो काफी पेचीदा है। पहले वो लगातार हारते हैं फिर अचानक से उन्हें विश्व खिताब जिता दिया जाता है।