
प्रीमियर लीग में फ्लॉप होने के बाद दूसरी जगह खुद को स्टार बनाने वाले फुटबॉलर्स
क्या है खबर?
प्रीमियर लीग दुनिया का सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला फुटबॉल लीग है और यहां प्रतियोगिता काफी कड़ी होती है।
इस लीग में हर टीम किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है और वे हर सीजन खुद को और मजबूत करने की कोशिश करते हैं।
कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो प्रीमियर लीग में आने के बाद सफलता हासिल नहीं कर सके हैं, लेकिन दूसरी जगह उन्होंने खुद को सुपरस्टार साबित किया है।
मोहम्मद सालाह
प्रीमियर लीग में गोल दागने के तमाम रिकॉर्ड तोड़ देने वाला खिलाड़ी
2013-14 में सालाह को चेल्सी ने साइन किया था, लेकिन एक ही सीजन बाद उन्हें लोन पर फियोरेंटिना भेजा दिया।
सालाह ने फियोरेंटिना में काफी प्रभावित किया और फिर रोमा ने उन्हें खरीद लिया। रोमा में सालाह खुद को पूरी तरह साबित कर चुके थे।
इसके बाद 2017-18 में लिवरपूल ने उस समय अपने क्लब रिकॉर्ड फीस पर सालाह की प्रीमियर लीग में वापसी कराई।
पहले सीजन में ही 44 गोल दागकर सालाह ने तमाम रिकॉर्ड्स तोड़े।
केविन डी ब्रूयना
जर्मनी में खुद को किया साबित, अब कर रहे हैं प्रीमियर लीग में राज
2013-14 में चेल्सी ने केविन डी ब्रूयना को साइन किया था, लेकिन तब उनके मैनेजर रहे होजे मोरीनियो ने ब्रूयना को फ्लॉप करार दिया था।
ब्रूयना को अगले सीजन जर्मन क्लब वूल्फ्सबर्ग ने साइन किया और वहां उन्होंने खुद को यूरोप के बेस्ट प्लेमेकर्स में से एक साबित किया।
2015-16 में मैनचेस्टर सिटी ने 54 मिलियन पौंड में ब्रूयना को साइन किया और तब से वह लगातार प्रीमियर लीग के बेस्ट प्लेमेकर्स में से एक हैं।
पाउलीनियो
प्रीमियर लीग फ्लॉप ने बार्सिलोना के लिए खेला पूरा सीजन
ब्राज़ील के मिडफील्डर पाउलीनियो को 2013-14 में टॉटेन्हम ने साइन किया था और उन्होंने वहां दो सीजन बिताए।
दो सीजन टॉटेन्हम में खेलने के बाद उन्होंने 67 मैच में 10 गोल दागे और उन्हें प्रीमियर लीग के सबसे बड़े फ्लॉप्स में से एक कहा गया।
चाइनीज सुपर लीग में तीन सीजन बिताकर पाउलीनियो ने अपनी फॉर्म साबित की और फिर उन्हें बार्सिलोना ने साइन किया।
पाउलीनियो ने 2017-18 सीजन में बार्सिलोना के लिए सभी मुकाबले खेले थे।
आंगेल डी मारिया
यूनाइटेड आकर हुए थे फ्लॉप, पेरिस में मचा रहे धूम
अर्जेंटीनी खिलाड़ी आंगेल डी मारिया ने रियल मैड्रिड के लिए पांच सीजन लगातार खेलकर खुद को कुछ बेहतरीन फारवर्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया था।
2014-15 में मारिया को मैनचेस्टर यूनाइटेड ने साइन किया, लेकिन वह 32 मैचों में केवल चार गोल दाग सके और बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए।
हालांकि, पेरिस सेेंट जर्मन में मारिया अपना पांचवां सीजन खेल रहे हैं और लगातार धूम मचा रहे हैं।
रडामेल फल्काओ
यूनाइटेड और चेल्सी दोनों में फ्लॉप, लेकिन मोनाको में हिट रहने वाला खिलाड़ी
2013-14 में मोनाको आने वाले रडामेल फल्काओ को मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लोन पर साइन किया था।
यूनाइटेड के पास उन्हें साइन करने का भी मौका था, लेकिन वह 29 मैचों में केवल चार गोल दाग सके और यूनाइटेड ने उन्हें रिलीज कर दिया।
इसके बाद चेल्सी ने भी उन्हें लोन पर साइन किया था, लेकिन वहां भी वह सफल नहीं हो सके।
हालांकि, मोनाको के लिए फल्काओ ने 139 मैचों में 83 गोल दागे हैं।