#Opinion: 2019 में मेसी और रोनाल्डो के अलावा, ये 5 खिलाड़ी यूरोपियन फुटबॉल पर करेंगे राज
साल 2018 खत्म हो चुका है और 2019 की शुरूआत हो चुकी है। सबके लिए नई चीजें शुरु हो रही हैं लेकिन फुटबॉलर्स को पुराना सीजन ही खेलना है। हालांकि नए साल में हर खिलाड़ी नई शुरुआत करना चाहता है भले ही उसके लिए वर्तमान सीजन कैसा भी जा रहा हो। मेसी और रोनाल्डो तो हमेशा ही शानदार प्रदर्शन करते हैं लेकिन उनके अलावा भी कुछ खिलाड़ी हैं जो यूरोपियन फुटबॉल पर राज करने के लिए तैयार हैं।
एम्बाप्पे का खेल देखने लायक होगा
फ्रांस के 20 वर्षीय फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे ने मात्र 20 साल की उम्र में जो शोहरत हासिल कर ली है उसके लिए कितनों की पूरी जिंदगी बीत जाती है। फीफा वर्ल्ड कप से लेकर फ्रेंच लीग लिगे-1 तक एम्बाप्पे ने लगातार डिफेंडर्स पर कहर बरपाया है। एम्बाप्पे की ताकत उनकी स्पीड है और इसीलिए उनका खेल 2019 में देखने लायक होगा। यदि इस साल एम्बाप्पे अपन फॉर्म बरकरार रख पाए तो उनका नाम काफी अदब से लिया जाएगा।
क्या PSG को चैंपियन्स लीग जिताएंगे नेमार?
ब्राज़ीलियन स्टार नेमार को फुटबॉल जगत के महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी के बाद सबसे बेहतरीन फुटबॉलर माना जाता है। नेमार ने कई मौकों पर इसे सही साबित भी किया है। 26 वर्ष की उम्र में यदि नेमार के आंकड़ें देखे जाएं तो कई चीजों में वह मेसी-रोनाल्डो को पीछे छोड़ चुके हैं। हालांकि अकेले दम पर बड़ी ट्रॉफियां जिताने के मामले में नेमार अब तक खुद को साबित नहीं कर सके हैं।
अलग ही लेवल पर हैं ग्रीज़मन
फ्रेेंच स्टार एंटोइने ग्रीज़मन ने पिछले दो सालों में खुद को ग्लोबल सुपरस्टार के रूप में स्शापित किया है। स्पैनिश जॉयंट्स बार्सिलोना ने उन्हें साइन करने की भरपूर कोशिश की लेकिन वर्ल्ड कप विजेता ग्रीज़मन ने एटलेटिको मैड्रिड में ही रुकने का निर्णय लिया। एटलेटिको को यूरोपा लीग जिता चुके ग्रीज़मन इस बार चैंपियन्स लीग का फाइनल नहीं हारना चाहेंगे। 2018 में 40 गोल दागने वाले ग्रीज़मन का प्रदर्शन ही चैंपियन्स लीग में एटलेटिको का भविष्य तय करेगा।
अल्कासेर दिखा सकते हैं अपनी ताकत
यदि आपके पास टैलेंट हैं तो फुटबॉल में बड़ा नाम या फिर बड़ी टीम बहुत ज़्यादा मायने नहीं रखती है। इस बात को स्पैनिश खिलाड़ी पाको अल्कासेर ने सही साबित किया है। बार्सिलोना में अपने समय में अल्कासेर को ज़्यादातर समय बेंच पर ही बिताना पड़ा था। लेकिन इस सीजन बुंदेशलीगा क्लब बोरुशिया डॉर्टमंड ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। फर्स्ट टीम में जगह मिलने पर अल्कासेर ने बुंदेशलीगा में तूफान ला दिया। फिलहाल अल्कासेर बुंदेशलीगा के टॉप स्कोरर हैं।
प्रीमियर लीग से बाहर भी खुद को साबित करना चाहेंगे केन
इंग्लैंड नेशनल टीम के कप्तान और टॉटेन्हम हॉट्सपुर के स्टार फारवर्ड हैरी केन प्रीमियर लीग में तो खूब तहलका मचा चुके हैं। हालांकि दो बार के प्रीमियर लीग गोल्डेन बूट विजेता केन चैंपियन्स लीग में अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं। उनकी टीम को लगातार यूरोप के सबसे बड़े कम्प्टीशन में निराशा ही हाथ लगी है। प्रीमियर लीग में 14 गोल दाग चुके केन से 2019 में यूरोपियन मुकाबलों में भी बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।