भारत बनाम इंग्लैंड: टेस्ट सीरीज में जडेजा की जगह ले सकने वाले पांच खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज शुरु करनी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं और उन खिलाड़ियों में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी शामिल हैं। तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक अंगूठे में लगी चोट के कारण जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैच से बाहर हो गए हैं। एक नजर डालते हैं जडेजा की अनुपस्थिति में भारत के पांच विकल्पों पर।
नदीम हो सकते हैं जडेजा का अच्छा विकल्प
बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम भारत के लिए जडेजा का सही विकल्प हो सकते हैं। नदीम का करियर काफी शानदार रहा हैं और उन्होंने 400 से अधिक फर्स्ट-क्लास विकेट लिए हैं। हालांकि, वह भारत के लिए केवल एक टेस्ट खेल सके हैं जो 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेला गया था। नदीम के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है और वह भारतीय धरती पर अच्छा कर सकते हैं।
घरेलू क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं सक्सेना
जलज सक्सेना वर्तमान समय में घरेलू क्रिकेट में भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। 123 फर्स्ट-क्लास मैचों का अनुभव रखने वाले सक्सेना ने 6,334 रन बनाने के साथ 347 विकेट भी हासिल किए हैं। 34 साल के सक्सेना ने अब तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, लेकिन जडेजा का चोटिल होना उनके लिए वरदान हो सकता है। पिछले तीन सीजनों की बात करें तो सक्सेना का प्रदर्शन गेंद और बल्ले दोनों से शानदार रहा है।
शुरुआती करियर में ही जयंत ने रचा था इतिहास
दिसंबर 2016 में जयंत यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचा था। वह नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। हालांकि, इसके बाद वह चोटिल हुए और फिर टीम से बाहर हो गए। जयंत ने भारत के लिए चार टेस्ट खेले हैं। उन्होंने 45.6 की औसत से 226 रन बनाए हैं और 11 विकेट भी हासिल किए हैं। एक बार फिर वह टीम में वापसी कर सकते हैं।
विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर लाए जा सकते हैं चहल
लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल 2016 से ही भारतीय टीम के लिए लिमिटेड ओवर्स में पहली पसंद रहे हैं। 99 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके चहल को अब तक टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है। 33 फर्स्ट-क्लास मुकाबले खेल चुके चहल ने कई मौकों पर कहा है कि टेस्ट क्रिकेट खेलना उनका सपना है। अंतरराष्ट्रीय अनुभव को देखते हुए चहल को टेस्ट में विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में मौका मिल सकता है।
अक्षर के पास है जडेजा का विकल्प बनने की काबिलियत
2014 से 2017 तक लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में भारत के लिए खेलने वाले अक्षर पटेल ने अपने खेल में काफी सुधार किया है। भारत के लिए 49 मैच खेल चुके अक्षर ने भी अभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने अब तक खेले 39 फर्स्ट-क्लास मैचों में 134 विकेट हासिल किए हैं। अक्षर की बल्लेबाजी भी ठीक है और बाएं हाथ का स्पिनर होने के कारण वह जडेजा के विकल्प बन सकते हैं।