LOADING...
क्लब फुटबॉल की 5 सबसे बड़ी राइवलरी, जिनके मुकाबले देखने के लिए रुक जाती है दुनिया

क्लब फुटबॉल की 5 सबसे बड़ी राइवलरी, जिनके मुकाबले देखने के लिए रुक जाती है दुनिया

लेखन Neeraj Pandey
Apr 17, 2019
08:30 pm

क्या है खबर?

क्लब फुटबॉल बड़ी बेहतरीन चीज होती है और लगभग हर लीग में ऐसी टीमें होती हैं जिनमें तगड़ी राइवलरी चलती है। अपने राइवल क्लब के अलावा टीमें किसी भी क्लब से हार सकती हैं, लेकिन डर्बी मुकाबले में उन्हें किसी भी हाल में हार मंजूर नहीं होती है। डर्बी मुकाबलों में अक्सर झगड़े होते हैं और रेफरी की जेब से खूब सारे कार्ड निकलते हैं। जानें, क्लब फुटबॉल की 5 सबसे बड़ी राइवलरी के बारे में।

एल सुपरक्लासिको

अर्जेंटीना को दो भागों में बांट देने वाला मुकाबला

रिवर प्लेट और बोका जूनियर्स अर्जेंटीना के दो सबसे बड़े और मशहूर फुटबॉल क्लब हैं और इनके बीच होने वाला मुकाबला अर्जेंटीना को दो भागों में बांट देता है। एल सुपरक्लासिको नाम से मशहूर इस मुकाबले में इतनी हीट होती है कि शायद ही इसका कोई मुकाबला हिंसा के बिना पूरा हो पाया हो। इस मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के सपोर्टर्स का रेशियो 70 और 30 का होता है।

एल क्लासिको

स्पैनिश क्लब फुटबॉल की सबसे बड़ी राइवलरी

एल क्लासिको वह मुकाबला है जो स्पेन की दो सबसे बड़ी क्लबों बार्सिलोना और रियल मैड्रिड के बीच खेला जाता है। इस मुकाबले को ग्लोबल इवेंट माना जाता है और इसके लिए एक बात कही जाती है कि एल क्लासिको के दिन पूरी दुनिया रुक जाती है। यह केवल स्पेन और कैटालोनिया की राजधानी के बीच मुकाबला नहीं होता है बल्कि इस मुकाबले में दुनिया के सबसे बड़े सितारे खेलने उतरते हैं।

Advertisement

नॉर्थ-वेस्ट डर्बी

मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम लिवरपूल मुकाबला

प्रीमियर लीग की दो सबसे सफल टीमों मैनचेस्टर यूनाइटेड और लिवरपूल के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को नॉर्थ-वेस्ट डर्बी के रूप में जाना जाता है। वैसे तो प्रीमियर लीग में बहुत से डर्बी मुकाबले खेले जाते हैं, लेकिन इस मुकाबले की बराबरी कोई नहीं कर सकता है। लगभग 50 साल से ज़्यादा के समय से एक-दूसरे का सामना कर रही इन टीमों में 90 के दशक से यूनाइटेड का पलड़ा ज़्यादातर समयों पर भारी रहा है।

Advertisement

डर्बी डेला मैडोनिन्ना

इटली की मिलान डर्बी

एसी मिलान और इंटर मिलान के बीच होने वाला मुकाबला भी एक शहर को दो भागों में बांटने का काम करता है, लेकिन फिर भी ये टीमें महान सैन सिरो स्टेडियम को शेयर करती हैं। यह मुकाबला मुख्य रूप से सम्मान की लड़ाई होती है और ऐसा कहा जाता है कि एसी मिलान के फैंस लेफ्ट विंग तो वहीं इंटर मिलान के फैंस राइट विंग के सपोर्टर्स होते हैं।

शाल्के बनाम बोरुशिया डॉर्टमंड

जर्मनी की रुहार्ब डर्बी

शाल्के और बोरुशिया डॉर्टमंड के बीच खेला जाने वाला रुहार्ब डर्बी जर्मनी के सबसे बड़े डर्बी मुकाबलों में से एक माना जाता है। 60-70 हजार फैंस से भरे स्टेडियम में जब स्मोक जलते हैं और पूरे 90 मिनट तक फैंस लगातार चैंट्स करते रहते हैं तो माहौल देखते ही बनता है। इस राइवलरी की शुरुआत 1900 के करीब हुई थी और इसमें शाल्के का पलड़ा ज़्यादातर समय पर भारी रहा है।

Advertisement