शानदार खेल के बावजूद नहीं होती प्रशंसा, वर्तमान समय के 5 सबसे अंडररेटेड फुटबॉलर्स
फुटबॉल के शानदार खिलाड़ियों के बारे में तो हर कोई जानता है क्योंकि उनके बारे में लगातार बातें होती रहती हैं। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जो खेलते तो बहुत अच्छा हैं, लेकिन उनके बारे में बाते नहीं होती हैं और उन्हें हमेशा अंडररेट किया जाता है। लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद इन खिलाड़ियों को वह प्रशंसा नहीं मिलती जिसके ये हकदार हैं। जानें, वर्तमान समय के 5 सबसे अंडररेटेड फुटबॉलर्स के बारे में।
टॉटेन्हम के लिए खेलने वाले कोरियाई खिलाड़ी
साउथ कोरिया के विंगर ह्युंग मिन सोन ने जब टॉटेन्हन ज्वाइन किया था तब वह एशिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। टॉटेन्हम के लिए खेलते हुए सोन ने अदभुत प्रदर्शन किया है और लगातार टीम की जीत में योगदान दिया है। हालांकि, टीम में हैरी केन और डेले अली जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में सोन को वह प्रशंसा नहीं मिल पाती है जिसके वह हकदार हैं। सोन टॉटेन्हम के लिए 180 मुकाबलों में 67 गोल दाग चुके हैं।
लिवरपूल के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी
2015 में लिवरपूल आने के बाद से लगातार फिर्मिनो के प्रदर्शन में सुधार आया है और सीजन दर सीजन उन्होंने गोल दागने की संख्या में इजाफा किया है। फिर्मिनो को मात्र 29 मिलियन यूरो में खरीदा गया था जो आज के समय में बेहद कम है। लिवरपूल के लिए 188 मुकाबलों में 66 गोल दाग चुके फिर्मिनो के लिए लिवरपूल में सबसे बेहतरीन सीजन 2017-18 रहा जिसमें उन्होंने 27 गोल दागे थे।
चेल्सी के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे फुलबैक खिलाड़ी
प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी के लिए खेल रहे फुलबैक खिलाड़ी सेजार एज़्प्लिक्वेटा वर्तमान समय के बेहतरीन फुलबैक्स में से एक हैं। चेल्सी के लिए 250 से ज़्यादा मुकाबले खेल चुके एज़्प्लिक्वेटा फ्लैंक से शानदार क्रॉस देने और गोल करने के मौके बनाने में माहिर हैं। स्पेन के लिए अंडर-16 से लेकर अंडर-23 तक की फुटबॉल खेलने वाले 29 वर्षीय एज़्प्लिक्वेटा को सीनियर टीम में केवल 25 बार खेलने का मौका मिला है।
रियल मैड्रिड के वर्सेटाइल खिलाड़ी
यूथ करियर से लेकर सीनियर करियर तक रियल मैड्रिड के साथ बने रहने वाले स्पैनिश डिफेंडर नाचो हर्नांडेज़ ने पिछले साल स्पेन के लिए वर्ल्ड कप खेला था। रियल मैड्रिड ने हाल ही में तीन चैंपियन्स लीग जीते थे जिसमें नाचो का योगदान काफी ज़्यादा रहा था। नाचो फुलबैक और सेंट्रल डिफेंडर दोनों के पोजीशन पर खेल सकते हैं, लेकिन सर्जियो रामोस और रफाएल वरान जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण उन्हें अंडररेट किया जाता है।
ज़ावी जैसी पासिंग करने वाला खिलाड़ी
पूर्व बार्सिलोना और स्पेन नेशनल टीम के खिलाड़ी ज़ावी को इसलिए याद किया जाता है क्योंकि वह पासिंग के मास्टर थे। लगभग हर मैच में ही ज़ावी 100 से ज़्यादा पास करने की क्षमता रखते थे। वर्तमान समय में यदि कोई खिलाड़ी ज़ावी की तरह खेलता है तो वह हैं इटली के मिडफील्डर जॉर्जीनियो। कैलीगिर के खिलाफ मुकाबले में 180 पास पूरे करके जॉर्जीनियो ने रिकॉर्ड बना दिया था।