प्रीमियर लीग: ये हैं इस समर की पांच सबसे महंगी ट्रांसफर डील्स
यूरोपियन फुटबॉल का समर ट्रांसफर विंडो 05 अक्टूबर को बंद होने वाला है। कोरोना वायरस के कारण विंडो में बदलाव किया गया था और मार्केट 27 जुलाई को खोला गया था। महामारी के कारण भले ही क्लबों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा, लेकिन फिर भी कुछ क्लबों ने ढेर सारा पैसा खर्च करके बड़ी डील पूरी की है। एक नजर समर विंडो में प्रीमियर लीग की पांच सबसे बड़ी डील पर।
चेल्सी के लिए फायदेमंद होंगे बेन चिलवेल
इस समर काफी ज्यादा खर्च करने वाली चेल्सी ने लिस्टर सिटी के लेफ्ट बैक बेन चिलवेल को 45 मिलियन पौंड की कीमत में पांच साल के लिए साइन किया है। चिलवेल ने लिस्टर के लिए 123 अपिएरेंस किए और चार गोल दागे थे। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने स्टार्टिंग इलेवन में मार्कस अलोंसो को रिप्लेस किया है। क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ बीते शनिवार को उन्होंने चेल्सी के लिए अपना लीग डेब्यू किया था।
लिवरपूल ने किया कवर के रूप में डिएगो जोटा को साइन
प्रीमियर लीग की डिफेंडिंग चैंपियन लिवरपूल ने 41 मिलियन पौंड की कीमत में फारवर्ड डिएगो जोटा को वूल्व्स से साइन किया है। 23 वर्षीय खिलाड़ी ने लिवरपूल के साथ पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं में मिलाकर वूल्व्स के लिए 131 अपिएरेंस में 44 गोल दागे हैं। उन्होंने प्रीमियर लीग गोल दागते हुए लिवरपूल के साथ अपनी शुरुआत बेहतरीन तरीके से की है।
सिटी ने बैक लाइन में जोड़ी क्वालिटी
मैनचेस्टर सिटी ने 65 मिलियन पौंड में 23 वर्षीय डिफेंडर रुबेन डियास को बेनेफिका से साइन किया है। सेंटर बैक निकोलस ओटामेंडी 13.7 मिलियन पौंड की कीमत में दूसरी तरफ गए हैं। डियास सिटी बॉस पेप गार्डियोला के लिए समर के तीसरे बेस्ट साइनिंग बने हैं। उन्होंने बेनेफिका के लिए 137 अपिएरेंस करते हुए 12 गोल दागे हैं। वह दाएं साइड के सेंटर बैक के रूप में टीम में आए हैं।
लाइपजिग से चेल्सी आए हैं वेर्नर
चेल्सी ने 48 मिलियन पौंड की डील में आरबी लाइपजिग फारवर्ड टिमो वेर्नर को साइन किया है। उन्होंने लाइपजिग के लिए 195 अपिएरेंस में 95 गोल दागे हैं जिसमें 34 पिछले सीजन आए थे।
इस समर की सबसे महंगी डील में आए हैं हावेर्ट्ज
चेल्सी ने बायर लेवरकुसेन के अटैकिंग मिडफील्डर काई हावेर्ट्ज को पांच साल के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया है। BBC के मुताबिक यह डील लगभग 71 मिलियन पौंड की कीमत में हुई है। उन्होंने बुंदशलीगा क्लब के लिए 118 अपिएरेंस में 36 गोल और 25 असिस्ट किए हैं। हावेर्ट्ज ने अब तक चार मैचों में तीन गोल दागे हैं और चेल्सी के अटैक के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं।