
PUBG: शुरुआती दौर में PUBG खेलते हुए ये 5 गलतियां करते हैं गेमर्स
क्या है खबर?
PUBG शानदार बैटल रॉयल गेम है और इसे काफी लोग खेलते हैं। इसी कारण इस गेम को शुरुआत में खेलने वाले लोग ज़्यादातर मौकों पर पुराने और अनुभवी खिलाड़ियों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आते हैं।
हालांकि, कुछ बेसिक गलतियां करने से बचकर शुरुआती दौर में गेम खेलने वाले लोग भी चिकन डिनर जीतने की अपनी उम्मीदों को बढ़ा सकते हैं।
हम आपको बताने जा रहें वह पांच गलतियां जो आमतौर शुरुआत में PUBG खेलने वाला हर गेमर करता है।
पहली गलती
लूट करने से ज़्यादा जिंदा रहने पर फोकस करें
ज़्यादातर लोग इस गेम को शुरुआत में खेलते समय लूट करने को ज़्यादा तवज़्ज़ो देते हैं।
भले ही जिंदा रहने के लिए ज़्यादा लूट करना जरूरी है लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आपको लैंड करते ही ढेर सारा लूट करने का मौका मिल जाए।
यदि आप लूट करने में ज़्यादा समय लगाते हैं तो फिर आपके दुश्मन के पास आपको मारने का ज़्यादा मौका होता है।
मारे गए लोगों को लूटने पर ध्यान देने की कोशिश करें।
दूसरी गलती
ब्लू ज़ोन के सिकुड़ने पर रखें ध्यान
PUBG मोबाईल खेलने के लिए आपको मल्टीटास्किंग का माहिर होना पड़ता है और इसीलिए ज़्यादातर शुरुआती दौर के गेमर्स इसमें दिक्कतों का सामना करते हैं।
गेमर्स को प्लेज़ोन में बने रहते हुए लूट करना, दुश्मनों को मारना और खुद को मारे जाने से बचाना सबकुछ करना होता है।
आखिरी तीन चीजें ज़्यादातर ध्यान खींच लेती हैं तो लोग प्लोज़ोन का सिकुड़ना भूल जाते हैं।
प्लेज़ोन में अपनी दौड़ को टाइम नहीं कर पाने वाले ब्लू सर्किल में मारे जाते हैं।
तीसरी गलती
एयरड्रॉप के लालच में नहीं पड़ें
PUBG खेलने वाले सभी गेमर्स को पता होता है कि एयरड्रॉप में ज़्यादा शक्ति वाले हथियार मिलते हैं जिसमें लेवल 3 के हथियार भी शामिल होते हैं।
यही कारण है कि जब एयरड्रॉप देखते हैं तो वे लोग लालची बन जाते हैं और उन्हें लगता है कि इसमें ज़्यादा लूट करने का मौका मिलेगा।
ज़्यादातर मौकों पर वे मारे जाते हैं क्योंकि प्रो गेमर्स अपने दुश्मनों को एयरड्रॉप के रास्ते में आने पर मारने में माहिर होते हैं।
चौथी गलती
गाड़ियों का इस्तेमाल करने से आप मारे जा सकते हैं
ज़्यादातर शुरुआती गेमर्स पैदल चलने की बजाय गाड़ियों का इस्तेमाल करना ज़्यादा पसंद करते हैं।
जाहिर सी बात है कि यदि आप प्लेज़ोन से दूर हैं तो आपके लिए गाड़ियां मददगार साबित हो सकती हैं।
हालांकि, गाड़ियों में आवाज होती है जिससे कि आपके दुश्मन को आपका लोकेशन पता चल जाता है।
इसके अलावा किसी गाड़ी पर निशाना लगाना इंसान पर निशाना लगाने से कहीं ज़्यादा आसान होता है। गाड़ियों की बजाय पैदल चलने की कोशिश करें।
पांचवी गलती
यह जानिए कि कब दुश्मन से इंगेज होना है
शुरुआती दौर के गेमर्स दुश्मन को पहले देख लेने पर काफी उत्साहित हो जाते हैं।
उनके पास जो भी हथियार होते हैं वह उन्हीं से अपने दुश्मन को मारने की कोशिश करने लगते हैं। दुश्मन से इंगेज होने से पहले खुद से कुछ सवाल पूछिए।
क्या आपकी बंदूक दुश्मन को मारने में सक्षम है? क्या आपके फायर करने पर दुश्मन भाग जाएगा या जवाबी हमला करेगा?
यदि दुश्मन ने फायरिंग शुरु कर दी तो क्या आपके पास कवर है?