WWE: कब हुआ था पहला टैग टीम मुकाबला? जानें प्रोफेशनल रेसलिंग के ऐसे ही कुछ लैंडमार्क
प्रोफेशनल रेसलिंग आज के समय में शानदार स्पोर्ट्स इंटरटेनमेंट बन गया है और इसके फैंस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि, प्रोफेशनल रेसलिंग को यहां तक पहुंचने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ा है और इसका इतिहास काफी लंबा रहा है। आज के समय रेसलिंग में बहुत सी चीजें होती हैं जिसमें एंट्री से लेकर मुकाबलों तक काफी तैयारियां होती हैं। जानें, प्रोफेशनल रेसलिंग के 5 लैंडमार्क के बारे में।
1920 में हुआ था पहला रेसलिंग प्रमोशन
प्रोफेशनल रेसलिंग की शुरुआत कार्निवल के रूप में हुई थी, लेकिन 1920 में एड स्ट्रैंगलर, बिल्ली सैंडो और जोसेफ टूट्स की तिकड़ी ने इसे इंडस्ट्री का रूप दिया। उनके यात्रा करने वाले प्रमोशन ने ही माडर्न जमाने की रेसलिंग की नींव रखी थी जिसमें कॉन्ट्रैक्ट, स्टोरीलाइन और रेसलिंग इवेंट सब शामिल थे। भले ही 1928 में उनका बिजनेस बर्बाद हो गया, लेकिन उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में इतिहास बना दिया था।
1952 से ही रेसलिंग पर मैकमैहन परिवार का राज
भले ही पहला रेसलिंग प्रमोशन शुरु करने वाली तिकड़ी फ्लॉप हो गई थी, लेकिन उसके एक सदस्य जोसेफ टूट्स ने 1952 में जेस मैकमैहन के साथ कैपिटल रेसलिंग कार्पोरेशन (CWC) की स्थापना की। CWC खूब हिट हुआ जिसे जेस के बेटे विंस मैकमैहन सीनियर के अंडर खूब ख्याति मिली। 1982 में विंसेट कैनेडी मैकमैहन ने कमान संभाली और WWF की स्थापना हुई जिसे आज WWE के नाम से जाना जाता है।
1972 में हुआ था पहला लैडर मैच
रेसलिंग मैचों में नयापन बनाए रखना और लगातार इन्हें आक्रामक और घातक दिखाते रहना काफी जरूरी हो गया है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए लैडर मैचों की शुरुआत कराई गई थी। पहला रेसलिंग लैडर मुकाबला 1972 में स्टैमपेड रेसलिंग पर लड़ा गया था। डैन क्रोफेट और टोर कमाटा नाम के रेसलर्स ने इस मुकाबले में हिस्सा लिया था और टाइटल की बजाय ढेर सारे पैसों के लिए इस मुकाबले को लड़ा था।
1901 में हुआ था पहला टैग टीम मुकाबला
रेसलिंग फैंस को सिंगल्स से ज़्यादा मजा टैग टीम मुकाबले देखने में आता है क्योंकि इसमें रेसलर्स की केमेस्ट्री देखने का मौका मिलता है। हालांकि, बेहद कम लोगों को पता होगा कि टैग टीम मुकाबलों का चलन लंबे समय से चलता आ रहा है। पहला टैग टीम मुकाबले 1901 में लड़ा गया था, लेकिन उस समय इसको ज़्यादा पसंद नहीं किया गया और 1937 में जाकर यह कायदे से अस्तित्व में आया।
एंट्रेंस म्यूजिक का इस्तेमाल करने वाले पहले रेसलर थे जॉर्ज
आजकल हर रेसलर की अपनी एक थीम और एंट्रेंस सॉन्ग होता है जो रेसलर के एंट्री लेने से पहले चलाया जाता है जिससे लोगों को पता चलता है कि कौन आ रहा है। हालांकि, एंट्रेंस के लिए गाने का इस्तेमाल करने वाले पहले रेसलर गॉर्जियस जॉर्ज थे और बाद में यह चलन में आ गया। जॉर्ज के गाने 'Pomp and Circumstance' को बाद में माचो मैन द्वारा भी इस्तेमाल किया गया।