
जानिए, WWE की बेहतरीन महिला रेसलर बैकी लिंच के बारे में कुछ रोचक बातें
क्या है खबर?
रेबेका नॉक्स उर्फ़ बैकी लिंच वर्तमान समय में WWE की सबसे बेहतरीन महिला रेसलर्स में से एक हैं और उन्हें दबंग अंदाज के लिए जाना जाता है।
खुद को 'द मैन' कहने वाली लिंच किसी भी स्थिति में झुकने का नाम नहीं लेती हैं। वह किसी से भी भिड़ जाने का दम रखती हैं।
इस साल की रॉयल रंबल विजेता बैकी लिंच को 60 दिनों के लिए निलंबित किया गया है। जानिए उनके बारे में कुछ रोचक बातें।
ट्रेनिंग
15 साल की उम्र में शुरु की ट्रेनिंग
बैकी लिंच नेे बचपन में ही प्रोफेशनल रेसलर बनने का मन बना लिया था और मात्र 15 साल की उम्र में ही उन्होंने ट्रेनिंग शुरु कर दी थी।
स्मैकडाउन के एक एपिसोड पर बैकी ने कहा था कि वह चैंपियन पैदा नहीं हुई थीं बल्कि उन्होंने चैंपियन बनने के लिए कठिन मेहनत की है।
उनकी यह बात पूरी तरह से सही भी लगती है क्योंकि वह किसी भी चुनौती से डरती नहीं हैं।
चोट
अनगिनत चोट झेल चुकी हैं लिंच
यूरोप, जर्मनी और जापान में इन्डिपेन्डेंट सर्किट में रेसलिंग कर चुकी बैकी लिंच को बहुत सारी गंभीर चोटों से जूझना पड़ा है।
उन्होंने अपने दोनों टखने तुड़वा रखे हैं और इसके अलावा गले में लगी चोट की वजह से उन्हें टांके लगवाने पड़े थे।
2006 में उन्हें सिर पर गंभीर चोट लगी थी जिसके बाद वह बेहोश हो गई थीं और लगा था कि वह दोबारा रेसलिंग नहीं कर सकेंगी, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और रिंग में वापसी की।
करियर
किक बॉक्सिंग में बनाना चाहती थीं करियर
बैकी लिंच को रेसलिंग में आने के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं थी तो वह किक बॉक्सिंग में ही करियर बनाना चाह रही थीं।
हालांकि, उनके भाई को पता चला कि पास में प्रोफेशनल रेसलिंग सिखाने के लिए एक स्कूल खुल रहा है और लिंच को उसमें दाखिला दिया गया।
वहां लिंच ने फिन बैलर के साथ प्रोफेशनल रेसलिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरु कर दी और अपने बचपन के सपने को पूरा किया।
भयानक चोट
2006 की चोट ने लगभग करियर खत्म कर दिया था
2006 में जर्मनी में इन्डिपेन्डेंट सर्किट पर रेसलिगं करने के दौरान किसू नामक महिला रेसलर के खिलाफ फाइट करते समय लिंच को सिर में भयानक चोट लगी थी।
उनके दिमाग तक उस चोट का असर हुआ था और माना जा रहा था कि वह 2008 तक वापसी कर लेंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
एक बार तो लिंच ने मन बना लिया था कि वह रेसलिंग में नहीं जाएंगी, लेकिन 2011 में वह फिर से रिंग में वापस आ गईं।
प्रतिभा
एक्टिंग में डिग्री के अलावा किए अनगिनत काम
लिंच ने एक्टिंग में बैचलर डिग्री भी हासिल की है और फिर एक्ट्रेस के रूप में भी काम किया है।
इसके अलावा उन्होंने दो साल तक फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में भी काम किया था। लिंच ने स्कूबा डाइविंग, तलवार के साथ फाइटिंग, मिक्स मार्शल आर्ट समेत तमाम चीजों पर हाथ आजमाया है।
हालांकि, बाद में उन्हें समझ आया कि उन्हें रेसलिंग से ज़्यादा सुकून किसी और चीज को करने में नहीं है।
पेज
पेज और उनकी मां की मैनेजर रह चुकी हैं लिंच
WWE की मशहूर महिला रेसलर पेज और उनकी मां टैग टीम फाइट करती थीं और जब 2011 में लिंच वापस रेसलिंग जगत में आईं तो उन्होंने पेज और उनकी मां के मैनेजर का रोल निभाया।
2013 में लिंच नें फुल-टाइम के लिए रिंग में वापसी की जब उन्होंने WWE के साथ डेवलेपेंटल डील साइन की।
हालांकि, पेज को 2011 में ही WWE ने साइन कर लिया था और लिंच तब उनकी मैनेजर थीं।
रिलेशन
UFC फाइटर के साथ रिलेशन
वैसे तो बैकी लिंच अपने रिलेशन को लेकर काफी चुप रहती हैं और उनका कहना होता है कि इतनी व्यस्तता के बाद डेटिंग के लिए समय ही नहीं बचता है।
हालांकि, UFC फाइटर ल्यूक सैंड्रो के साथ उनकी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हुई थीं जो खुद ल्यूक ने ही डाली थीं।
यहां तक कि ल्यूक ने ट्विटर पर भी उनके बीच रिलेशन की आशंकाओं से भरे ट्वीट्स को रिट्वीट भी किया था।