Page Loader
इन भारतीय क्रिकेटर्स को उनके पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में ही मिला 'मैन ऑफ द मैच'

इन भारतीय क्रिकेटर्स को उनके पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में ही मिला 'मैन ऑफ द मैच'

लेखन Neeraj Pandey
Oct 30, 2020
03:27 pm

क्या है खबर?

किसी भी प्रकार की क्रिकेट खेल रहे हर भारतीय का सपना होता है कि वह नेशनल टीम के लिए खेले। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टी-20 ऐसा फॉर्मेट है जिसमें खिलाड़ी के पास प्रभावित करने के लिए काफी कम समय होता है, लेकिन हर कोई चाहता है कि वह अच्छा प्रदर्शन कर टीम को जिताए और खुद 'मैन ऑफ द मैच' बने। एक नजर डालते हैं पांच भारतीयों पर जो टी-20 डेब्यू पर ही 'मैन ऑफ द मैच' बने।

#1

टी-20 में 'मैन ऑफ द मैच' हासिल करने वाले पहले भारतीय हैं दिनेश कार्तिक

दिसंबर 2006 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी-20 खेला और मैच में खेल रहे सभी 11 खिलाड़ियों ने टी-20 डेब्यू किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 126/9 का स्कोर खड़ा किया था। दिनेश कार्तिक ने रॉबिन पीटरसन को रन आउट कराया था। स्कोर का पीछा करते हुए कार्तिक ने 28 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेली थी और एक गेंद शेष रहते भारत को जीत दिलाई थी।

#2

ओझा ने किया टी-20 विश्व कप में यादगार डेब्यू

2009 टी-20 विश्व कप में प्रज्ञान ओझा को बांग्लादेश के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू करने का मौका मिला था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेश 155/8 रन ही बना सकी थी। प्रज्ञान ओझा ने डेब्यू मैच में चार ओवर्स में मात्र 21 रन देकर चार विकेट चटकाए थे और भारत को जीत दिलाई थी। उन्होंने शाकिब अल हसन और महमुदुल्लाह के अहम विकेट लिए थे।

#3

जब बद्रीनाथ ने खेली मैच जिताउ पारी

2011 के वेस्टइंडीज दौरे पर खेले गए एकमात्र टी-20 में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 56 के स्कोर पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। टी-20 डेब्यू कर रहे सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने रोहित शर्मा (26) के साथ पांचवें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की और भारत को 159/6 के स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने 16 रनों से मैच जीता था और 43 रन बनाने वाले बद्रीनाथ को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

#4

डेब्यू मैच में अक्षर ने की शानदार गेंदबाजी

2015 जिम्बाब्वे दौरे पर खेले गए पहले टी-20 में अक्षर पटेल समेत पांच भारतीय क्रिकेटर्स ने डेब्यू किया था। भारत ने जिम्बाब्वे को 179 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में मेजबान टीम ने नौवें ओवर तक 55/1 का स्कोर बना लिया था। 10वें ओवर में अक्षर पटेल ने दो विकेट लेकर जिम्बाब्वे को करारा झटका दिया और पूरी टीम 124/7 का स्कोर ही बना सकी। अक्षर ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

#5

सरन ने लिए पावरप्ले में ही चार विकेट

2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने अदभुत प्रदर्शन किया था। सरन ने पावरप्ले में ही जिम्बाब्वे को चार झटके दे दिए थे और पांचवें ओवर तक उनका स्कोर 28/4 हो गया था। उन्होंने चार ओवर्स केवल 10 रन खर्च किए और चार विकेट लेकर जिम्बाब्वे को 99/9 रन ही बनाने दिए। सरन 'मैन ऑफ द मैच' रहे थे और भारत ने 10 विकेट से मैच जीता था।