Page Loader
इन पांच भारतीय क्रिकेटर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है साल 2020

इन पांच भारतीय क्रिकेटर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है साल 2020

लेखन Neeraj Pandey
Jan 02, 2020
08:20 pm

क्या है खबर?

इस बात में कोई शक नहीं है कि क्रिकेट में टैलेंट के मामले में भारत सबसे मजबूत देशों में से एक है। 2020 की शुरुआत हो चुकी है और इस साल भारतीय टीम के सामने कई कड़ी चुनौतियां होंगी। इस साल के टी-20 विश्व कप के अलावा भारतीय टीम भविष्य के बारे में भी सोच रही है और कई खिलाड़ियों के लिए यह साल काफी अहम होने वाला है। एक नजर उन पांच खिलाड़ियों पर जिनके लिए 2020 होगा अहम।

#1

पंत के लिए काफी महत्वपूर्ण है 2020

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लगातार मौके दिए जा रहे हैं, लेकिन वह उन्हें भुना नहीं पा रहे हैं। हालांकि, पंत ने साल 2019 के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज़ में कुछ अच्छी पारियां खेली थीं। पंत को यदि भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें बल्लेबाजी के साथ ही अपनी विकेटकीपिंग में भी सुुधार लाने की जरूरत है।

#2

धवन के लिए काफी मुश्किल होगा 2020

शिखर धवन के लिए 2019 मिला-जुला रहा। विश्व कप 2019 में अच्छे लय में दिखने वाले धवन को चोट के कारण वापस लौटना पड़ा था। टेस्ट टीम से अपनी जगह गंवाने वाले धवन ने चोट से वापसी तो की, लेकिन लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में भी वह संघर्ष करते दिखाई दिए। धवन की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने ओपनर बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है और इसको देखते हुए धवन के लिए यह कठिन हो सकता है।

#3

ओपनर के तौर पर अपनी जगह पक्की कर सकते हैं राहुल

टेस्ट विशेषज्ञ के रूप में इंटरनेशनल क्रिकेट में आने वाले केएल राहुल ने लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में खुद को साबित किया है। साल 2019 के अंत में राहुल के बल्ले से खूब रन निकले और उन्होंने ओपनर के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया। राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज़ में ओपनर के तौर पर खूब रन बनाए और 2020 में वह अच्छा प्रदर्शन करके अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

#4

टी-20 विश्व कप खेलने के लिए चहर को करना होगा अच्छा प्रदर्शन

तेज गेंदबाज दीपक चहर ने अपने अब तक के इंटरनेशनल करियर में शानदार गेंदबाजी की है। हालांकि, चहर का स्थान टीम में तब तक पक्का था जब तक कि सीनियर क्रिकेटर्स टीम में नहीं थे। जसप्रीत बुमराह वापसी कर चुके हैं और मोहम्मद शमी ने अपने खेल से एक बार फिर खुद को मैच विनर साबित किया है। ऐसे में टी-20 विश्व कप खेलने के लिए चहर को हर मौके का फायदा उठाना होगा।

#5

खुद को नंबर-4 का बल्लेबाज बना सकते हैं अय्यर

श्रेयस अय्यर के टैलेंट से सभी वाकिफ हैं, लेकिन उन्हें भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है। 2019 के आखिर में अय्यर ने चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टी-20 और वनडे दोनों में खुद को साबित किया था। भारत को नंबर-4 के बल्लेबाज की लंबे समय से तलाश है और यदि अय्यर इस साल अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम में उनकी जगह पक्की हो सकती है।