नंबर 7 की जर्सी पहनकर खेलने वाले पांच सबसे महान फुटबॉलर्स
यह बात तो लगभग सभी को पता है कि खिलाड़ी अंधविश्वास पर काफी विश्वास करते हैं और इसी कड़ी में वे किस नंबर की जर्सी में खेलेंगे इसका भी फैसला लेते हैं। आपको बता दें कि तमाम फुटबॉल लीग्स के कई दिग्गज फुटबॉलर्स का नंबर 7 जर्सी के साथ गहरा नाता रहा है। एक नजर डालते हैं नंबर 7 जर्सी पहनकर फुटबॉल खेलने वाले पांच सबसे दिग्गज फुटबॉलर्स पर।
संभवतः सबसे सटीक फ्री-किक लेने वाला इंग्लिश खिलाड़ी
इस लिस्ट की शुरुआत हम उस इंग्लिश खिलाड़ी के साथ कर रहे हैं जो शायद सबसे ज़्यादा मशहूर है। डेविड बेकहम को उनके सटीक फ्री-किक के लिए जाना जाता है और उनके प्राइम में उन्हें रोक पाना किसी भी डिफेंस के लिए काफी मुश्किल होता था। वह मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ सबसे ज़्यादा सफल रहे और क्लब के लिए 394 मैचों में 85 गोल दागे। बेकहम ने यूनाइटेड के साथ रिकॉर्ड छह प्रीमियर लीग और एक चैंपियन्स लीग जीता था।
फ्रेंच लेजेंड, जिसने ओल्ड ट्रैफर्ड में मचाया धमाल
इस लिस्ट में एक और यूनाइटेड स्टार मौजूद है और वह है फ्रेंच लेजेंड एरिक कैंटोना। उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में पांच शानदार साल बिताए थे और उन्हें बेहतरीन टेक्निकल स्किल, क्रिएटिविटी और गोल दागने की क्षमता के लिए जाना जाता था। भले ही वह पिच पर शानदार थे, लेकिन क्रिस्टल पैलेस के एक फैन के साथ उनकी कुंग-फू-किक प्रकरण ने उन्हें किंग एरिक का निकनेम दिलाया था।
नंबर 7 जर्सी में खेलने वाला जर्मन लेजेंड
जर्मन लेजेंड बैस्टियन स्वाइंसटिगर का करियर बेहद शानदार रहा है और उन्होंने भी नंबर 7 की जर्सी में खेला है। मिडफील्ड को होल्ड करने की उनकी क्षमता के साथ ही बेहतर समझ और सटीक पास के साथ वह अपनी टीम को विपक्षी डिफेंस पर भारी पड़ने में मदद करते थे। पूरे मैदान में खेलने की क्षमता ने उन्हें भरोसेमंद का टैग दिलाया था और इसी कारण वह इस नंबर के हकदार थे।
यूनाइटेड के लिए खेलने वाले आयरिश लेजेंड
फुटबॉल के बैड ब्वॉय के रूप में मशहूर जॉर्ज बेस्ट ने यूनाइटेड के लिए खेलते हुए इस नंबर को एक यूनिक पहचान दिलाई। क्रिएटिव गेमप्ले, एक्सीलरेशन, बैलेंस, दोनों पैर से खेलना और गोल दागने की क्षमता के साथ ही विपक्षी डिफेंडर्स को पार करने के कारण वह यूनाइटेड के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक बने थे। उन्हें ब्राज़ील लेजेंड पेले ने विश्व का सबसे महान खिलाड़ी भी बताया था।
मार्डन डे के GOAT
हम इस लिस्ट की समाप्ति वर्तमान समय के महान खिलाड़ी और पुर्तगाल के ऑल टाइम ग्रेट क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ कर रहे हैं। यूनाइटेड के लिए खेलते समय रोनाल्डो को नंबर 7 की जर्सी फुटबॉल के सबसे महान मैनेजर्स में से एक सर अलेक्स फर्ग्यूसन ने दी थी और जर्सी का इतिहास जानने के बाद रोनाल्डो चौंक गए थे। सर अलेक्स का निर्णय सही साबित हुआ और आज रोनाल्डो बेहतरीन गोलस्कोरर के रूप में जाने जाते हैं।