ISL 2019-20: इस सीजन इन पांच विदेशी फारवर्ड खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें
इंडियन सुपर लीग (ISL) का छठा सीजन शुरु हो चुका है। इस सीजन अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। हर सीजन लीग में फारवर्ड पोजीशन पर विदेशी खिलाड़ियों का ही दबदबा देखने को मिलता है। इस सीजन दो नई टीमें खेल रही हैं और कुछ नए विदेशी खिलाड़ी भी लीग में आए हैं। एक नजर उन 5 विदेशी फारवर्ड खिलाड़ियों जिनके ऊपर इस सीजन रहेंगी सबकी निगाहें।
इस सीजन लीग से जुड़ने वाले बेहद चर्चित खिलाड़ी
फिजी के लिए खेलने वाले रॉय कृष्णा को इस सीजन के लिए ATK ने अपने साथ जोड़ा है। भले ही कृष्णा के लिए ISL डेब्यू कुछ खास नहीं रहा क्योंकि उनकी टीम को केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ 2-1 से हार झेलनी पड़ी, लेकिन उनकी क्षमता पर किसी को शक नहीं है। A-League में गोल्डेन बूट जीतने वाले कृष्णा बेहतरीन गोल स्कोरिंग के लिए जाने जाते हैं और इस सीजन वह लीग का तापमान बढ़ा सकते हैं।
लगातार अपना प्रभाव छोड़ने वाले खिलाड़ी
ब्राज़ीली फारवर्ड खिलाड़ी मार्सेलीनियो ने सीजन दर सीजन अपना कद बड़ा किया है। 2016 में दिल्ली डायनामोज के लिए खेलते हुए उन्होंने 15 गोल दागे थे और सीजन के टॉप स्कोरर रहे थे। FC पुणे सिटी के लिए भी उन्होंने दो सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 31 मैचों में 14 गोल और 11 असिस्ट किए। इस सीजन हैदराबाद के लिए खेल रहे मार्सेलीनियो अपने शानदार रन को जारी रखना चाहेंगे।
दो ही सीजन में लीग के ऑल टाइम गोलस्कोरर बनने वाला खिलाड़ी
स्पैनिश खिलाड़ी फेरन कोरोमिनास जिन्हें कोरो नाम से जाना जाता है ने 2017-18 सीजन में ही अपना ISL डेब्यू किया। डेब्यू सीजन में उन्होंने 20 मैचों में 18 गोल और पांच असिस्ट किए और लीग के गोल्डेन बूट विजेता रहे। पिछले सीजन 16 गोल और सात असिस्ट करके लगातार दूसरा गोल्डेन बूट जीतने वाले कोरो लीग इतिहास में सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी बने थे। एक बार फिर कोरो से गोलों की बरसात की देखने को मिल सकती है।
लगातार गोल दागने की क्षमता दिखाने वाला खिलाड़ी
15 साल की उम्र में PSG की यूथ टीम ज्वाइन करने वाले नाइजीरियन बर्थोलोमेव ओग्बेछे ने पिछले ही सीजन अपना ISL ़डेब्यू किया था। पहले सीजन में ही उन्होंने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए 18 मैचों में 12 गोल और दो असिस्ट किए थे। इस सीजन वह केरला ब्लास्टर्स के लिए खेल रहे हैं और पहले ही मुकाबले में उन्होंने दो गोल दाग दिए हैं।
मुंबई के लिए पिछले सीजन शानदार डेब्यू करने वाला खिलाड़ी
मोडू सूगू ने पिछले ही सीजन मुंबई सिटी FC के लिए अपना ISL डेब्यू किया था और पहले सीजन में ही संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी रहे थे। पहले सीजन में ही सूगू ने दो हैट्रिक लगाई थी और एक मैच में चार गोल दागने वाले ISL इतिहास के पहले खिलाड़ी बने थे। सूगू बॉक्स में बेहद घातक हैं और वे एक और सफल सीजन की ओर देख रहे होंगे।