फुटबॉल: वर्तमान समय में खेल रहे इन 5 खिलाड़ियों को अब संन्यास ले ही लेना चाहिए
क्या है खबर?
फुटबॉल जगत में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने समय से पहले ही संन्यास ले लिया तो वहीं कुछ ऐसे हैं जो लगातार खेले ही जा रहे हैं।
कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिनसे संन्यास नहीं लेने की विनती की जाती है तो वहीं कुछ खिलाड़ियों के संन्यास लेने का इंतजार किया जाता है।
एक नजर वर्तमान समय में खेल रहे ऐसे ही 5 खिलाड़ियों पर जिन्हें अब संन्यास ले ही लेना चाहिए।
राडामेल फल्काओ
किंग ऑफ द यूरोपा लीग को नहीं मिल पा रही चमक
राडामेल फल्काओ का करियर काफी शानदार रहा है, लेकिन अब उनमें पहले जैसी बात नहीं रही है। पहले की तरह फल्काओ अब डिफेंडर्स को परेशान नहीं कर पा रहे हैं।
लगातार चोटिल होने के कारण फल्काओ से बड़े क्लबों ने किनारा कर लिया और एटलेटिको मैड्रिड तथा मैनचेस्टर यूनाइटेड से खेल चुके फल्काओ का करियर गिरता चला गया।
किसी तरह फल्काओ ने 2018 वर्ल्ड कप के लिए कोलंबियी की टीम में अपनी जगह बना ली थी।
विंसेट कंपनी
कंपनी में नहीं रह गई है पहले जैसी बात
बेल्ज़ियम के डिफेंडर विंसेंट कंपनी शानदार डिफेंडर हैं और इस बात में कोई शक नहीं है, लेकिन प्रोफेशनल फुटबॉल खेलने के लिए फिटनेस लेवल का काफी अच्छा रहना बेहद जरूरी है।
33 वर्षीय कंपनी लगातार चोटिल होते हैं और उन्हें पूरे सीजन नहीं खिलाया जा सकता है।
मैनचेस्टर सिटी में उन्होंने लंबा समय बिताया है और इसी कारण उन्हें मौके दिए जा रहे हैं, लेकिन अब कंपनी को संन्यास ले लेना चाहिए।
इकर कैसिलास
स्पैनिश लेजेंड को भी कह देना चाहिए अलविदा
स्पेन के सबसे महान गोलकीपर्स में से एक और रियल मैड्रिड के महान खिलाड़ियों में शामिल गोलकीपर इकर कैसिलास को फुटबॉल के सबसे सज्जन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है।
रियल मैड्रिड में काफी लंबा समय बिताने के बाद उन्हें पोर्तो जाने पर मजबूर होना पड़ा था और वहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा हैै।
37 साल के हो चुके कैसिलास को अब संन्यास ले लेना चाहिए क्योंकि उनके जैसे खिलाड़ी का वहां खेलना सही नहीं है।
ज़ावी
सबसे बेहतरीन मिडफील्डर्स में से एक खिलाड़ी
ज़ावी को फुटबॉल के सबसे बेहतरीन मिडफील्डर्स में से एक माना जाता है और उनके जैसा पासिंग करने वाले खिलाड़ी शायद ही कोई होगा।
बार्सिलोना और स्पेन के साथ अनगिनत खिताब जीतने वाले ज़ावी फिलहाल कतर के क्लब अल साद के लिए खेल रहे हैं।
यूरोपियन फुटबॉल जगत के सितारे रहे ज़ावी का यूं गुमनामी में खेलना शायद ही किसी को पसंद आ रहा होगा और अब 39 साल के हो चुके ज़ावी को संन्यास ले ही लेना चाहिए।
डेविड विया
आखिर कब तक खेलते रहेंगे विया?
डेविड विया स्पेन के आदर्श स्ट्राइकर थे जिन्होंने अपने बार्सिलोना के दिनों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
2014 में ही MLS चले गए विया एकाएक लाइमलाइट ले दूर हो गए। लगभग चार साल उन्होंने MLS में खेला, लेकिन उनके बारे में शायद ही किसी ने बात की।
फिलहाल विया जापान सुपर लीग में खेल रहे हैं और 2017 में उन्होंने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास से वापस आने की घोषणा भी कर दी थी।