Page Loader
WWE: रेसलमेनिया पर जॉन सीना के खिलाफ यह 5 विपक्षी दे सकते हैं ड्रीम मैच

WWE: रेसलमेनिया पर जॉन सीना के खिलाफ यह 5 विपक्षी दे सकते हैं ड्रीम मैच

लेखन Neeraj Pandey
Jan 19, 2019
12:03 pm

क्या है खबर?

जॉन सीना ने रेसलमेनिया पर किसी भी रेसलर से फाइट करने में हिचकिचाहट नहीं दिखाई है और उन्होंने लगभग सभी बढ़िया रेसलर्स के खिलाफ रेसलमेनिय पर मुकाबला लड़ा है। रेसलमेनिया पर सीना अंडरटेकर से लेकर शॉन माइकल्स तक और रे मिस्टेरियो से लेकर रुसेव तक, सभी का सामना कर चुके हैं। एक बार फिर रेसलमेनिया सीजन काफी करीब आ चुका है तो हम आपको बता रहे हैं सीना के लिए 5 ड्रीम मैचों के बारे में।

सीना बनाम मिस्टेरियो

दो लेजेंड के बीच, शानदार साबित हो सकता है मुकाबला

जॉन सीना और रे मिस्टेरियो WWE के लेजेंड हैं और भविष्य में हम इन्हें हाल ऑफ फेम में शामिल होते देख सकते हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स ने 2003 में पहली बार सिंगल्स मुकाबला लड़ा था जिसमें सीना ने जीत हासिल की थी। आठ साल बाद सीना ने मिस्टेरियो को एक बार फिर चैलेंज किया और इस मुकाबले में फिर सीना को ही जीत हासिल हुई। पिछले आठ सालों में दोनों रेसलर्स आमने-सामने नहीं हुए हैं।

सीना बनाम मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर दे सकते हैं सीना को कड़ी टक्कर

ड्रू मैकइंटायर ने 2018 में गजब की वापसी की है। उन्होंने जो प्रदर्शन किया है उसे देखकर लगता है कि वह बिल्कुल बदल चुके हैं। रॉयल रंबल 2019 में मैकइंटायर को संभावित विजेता के रूप में देखा जा रहा है। उऩ्होंने जो निर्दयता दिखाई है उसे देखकर लगता है कि 2019 में भी वह काफी सफल होंगे। हालांकि मैकइंटायर ने सीना के खिलाफ कोई सिंगल्स मुकाबला नहीं लड़ा है तो रेसलमेनिया पर यह मुकाबला हिट साबित हो सकता है।

सीना बनाम स्ट्रोमैन

स्ट्रोमैन से चुकता करना है हिसाब

सितंबर 2017 में ब्रान स्ट्रोमैन और जॉन सीना ने सिंगल्स मुकाबला लड़ा था जो कि काफी खतरनाक और हिट साबित हुआ था। स्ट्रोमैन ने सीना को बुरी तरह पीटा था और उन्हें एकतरफा मुकाबले में करारी हार दी थी। मैच जीतने के बाद स्ट्रोमैन ने सीना को उनके ही सिग्नेचर स्टाइल 'यू कांट सी मी' के द्वारा चिढ़ाया था। सीना इस मुकाबले के लिए इंतजार में होंगे क्योंकि उन्हें स्ट्रोमैन से अपना हिसाब चुकता करना है।

सीना बनाम लेसनर

लेसनर के खिलाफ रिकॉर्ड सुधारना चाहेंगे सीना

समरस्लैम 2014 पर ब्राक लेसनर ने जॉन सीना को उनके रेसलिंग करियर की सबसे बड़ी और एकतरफा हार दी थी। वह हार अभी भी सीना के दिमाग में घूम रही होगी और इसका बदला लेने के लिए उन्हें रेसलमेनिया जैसे बड़े स्टेज से बेहतर जगह नहीं मिल सकती है। लेसनर ने हाल के समय में गजब का डॉमिनेंस दिखाया है और 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन सीना के खिलाफ उनका मुकाबला क्लासिक साबित हो सकता है।

सीना बनाम वेल्वेटीन ड्रीम

NXT के युवा रेसलर से लड़ना चाहते हैं सीना

मई 2018 में सीना ने खुद खुलासा किया था कि वह NXT के 23 वर्षीय सुपरस्टार वेल्वेटीन ड्रीम के खिलाफ मुकाबला लड़ना चाहते हैं। सीना ने भी खुद का नाम बड़े रेसलर्स के खिलाफ मुकाबला जीतकर ही बनाया था और वेल्वेटीन को भी आगामी सुपरस्टार के रूप में देखा जा रहा है। यदि यह मुकाबला होता है तो वेल्वेटीन सबसे बड़े स्टेज पर सीना के खिलाफ अपना सबकुछ झोंकने को तैयार होंगे और यह कंपनी के लिए फायदेमंद होगा।