Page Loader
साल 2022 में इन 5 क्रिकेटरों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में की शानदार वापसी
दिनेश कार्तिक ने की टी-20 क्रिकेट में शानदार वापसी (तस्वीर: ट्विटर/@DineshKarthik)

साल 2022 में इन 5 क्रिकेटरों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में की शानदार वापसी

Dec 29, 2022
06:54 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट प्रेमियों के लिए साल 2022 बेहतरीन रहा है। इस साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में कई रोचक और चौंकाने वाले मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी तरह ICC टी-20 विश्व कप ने क्रिकेट के रोमांच को दोगुना कर दिया। इस बीच इस साल कई दिग्गज क्रिकेटर अपने प्रदर्शन के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शानदार वापसी करने में भी कामयाब रहे हैं। ऐसे में यहां उन 5 क्रिकेटरों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने दमदार वापसी की है।

#1

उस्मान ख्वाजा ने वापसी मैच में जड़े दो शतक

साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से बाहर हुए सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को जनवरी, 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया था। ख्वाजा ने वापसी मैच में दो शानदार शतक जड़ते हुए चयनकर्ताओं के निर्णय को सही ठहरा दिया। उसके बाद उन्होंने पूरे साल में 15 टेस्ट मैचों में 67.50 के औसत से 1,080 रन बना दिए। इसमें चार शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 160 रन रहा।

#2

IPL के दम पर दिनेश कार्तिक ने भी की दमदार वापसी

दिनेश कार्तिक को 2019 विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया था। उनका अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म होता दिख रहा था। इस बीच उन्होंने इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत की टी-20 टीम में जगह बना ली। वह टी-20 विश्व कप में भी टीम का हिस्सा थे। इसके बाद उन्होंने इस साल कुल 28 टी-20 मैचों में 141.37 के स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए हैं।

#3

बेन डकेट ने वापसी के मौके को भुनाया

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज बेन डकेट नवंबर, 2016 से टीम से बाहर थे, लेकिन सितंबर में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में फिर से टीम में वापसी का मौका मिल गया। उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपक लिया और सात मैचों में 46.60 की औसत से 233 रन बना दिए। इसी तरह उन्होंने तीन टेस्ट की छह पारियों में 71.4 की शानदार औसत और 95.71 के स्ट्राइक रेट से 357 रन बनाते हुए बेहतरीन वापसी की।

#4

राइली रूसो ने वापसी के बाद रचा इतिहास

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कोलपैक सौदे के नियमों में कुछ बदलावों ने राइली रूसो को छह साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने का मौका दे दिया। उन्होंने वापसी के बाद इंग्लैंड के खिलाफ अपने दूसरे टी-20 मैच में नाबाद 96 रन की पारी खेलकर सभी को चकित कर दिया। रूसो लगातार दो टी-20 शतक जड़ने वाले पहले पूर्ण-सदस्यीय टीम के खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने 11 टी-20 मैचों में 176.30 के स्ट्राइक रेट से 372 रन बनाए हैं।

#5

सरफराज अहमद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ की शानदार वापसी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने करीब चार साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में वापसी की है। उन्होंने मौका हाथ से नहीं जाने दिया और शानदार अर्धशतक जड़ दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची टेस्ट में 153 गेंदों पर 86 रन बनाए। इससे टीम 110/4 के स्कोर से 306/5 तक पहुंच गई। बाबर आजम के आउट होने के बाद सरफराज ने स्टैंड-इन कप्तान के रूप में भी काम किया।