इंटरनेशनल क्रिकेट में रंगभेद, जातिवाद या नस्लवादी टिप्पणी से जुड़े बड़े विवादों पर एक नजर
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों ने रंगभेद के मुद्दे ने काफी जोर पकड़ा हुआ है और हाल ही में डेरेन सैमी और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी भी अपने साथ हुए रंगभेद के मामलों पर बोल चुके हैं।
हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में रंगभेद, जातिवाद या फिर नस्लवादी टिप्पणियां लंबे समय से चली आ रही हैं।
इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में रंगभेद, जातिवाद या नस्लवादी टिप्पणी से जुड़े पांच बड़े मामलों पर।
#1
जब सरफराज ने फेहलुकवायो को कहा 'अबे काले'
इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे हालिया घटना पिछले साल जनवरी में हुई थी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में दूसरे वनडे मैच के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने एंडिले फेहलुकवायो के खिलाफ रंगभेदी टिप्पणी की थी।
सरफराज ने कहा था, "अबे काले तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं, क्या पढ़वाके आया है आज।"
स्टंप माइक द्वारा बात फैल जाने के बाद सरफराज ने फेहलुकवायो से मिलकर मांफी मांगी थी, लेकिन ICC ने उन्हें चार मैच के लिए बैन किया था।
#2
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मोईन अली को कहा 'ओसामा'
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने खुलासा किया था कि 2015 एशेज सीरीज़ के दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने उन्हें 'ओसामा' (ओसामा बिन लादेन) कहकर संबोधित किया था।
अली ने अपनी आत्मकथा में लिखा, 'एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैदान पर मेरी ओर मुड़ा और उसने कहा यह लो ओसामा। मुझे भरोसा नहीं हो रहा था कि मैंने क्या सुना है। मैं उससे पहले क्रिकेट के मैदान पर इतना गुस्सा कभी नहीं हुआ था।"
#3
2008 का 'मंकीगेट' प्रकरण
भारत के 2008 ऑस्ट्रेलिया दौरे के सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन एंड्रयू सायमंड्स ने हरभजन सिंह पर खुद को बंदर कहने का आरोप लगाया।
मैच रेफरी माइक प्रॉक्टर ने हरभजन को तीन टेस्ट के लिए बैन किया, लेकिन भारत की अपील के बाद इसे 50 प्रतिशत मैचफीस में बदल दिया गया।
सचिन तेंदुलकर ने बाद में अपनी किताब में लिखा कि उन्होंने नॉर्थ-इंडियन शब्द सुना था जो लगभग उसी के बराबर था।
#4
डीन जोंस ने अमला को कहा 'आतंकवादी'
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस वर्तमान समय में कमेंट्री करते हुए दिखाई देते हैं।
2006 में दक्षिण अफ्रीका के श्रीलंका दौरे पर टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने अपनी टिप्पणी से काफी बवाल मचाया था।
दरअसल हाशिम अमला ने कुमार संगाकार का कैच लपका और उन्हें चलता किया, लेकिन कमेंट्री कर रहे जोंस ने उन्हें 'आतंकवादी' बोल दिया।
जोंस ने कहा था, "आतंकवादी को एक और विकेट मिल गया।"
इसके बाद ब्रॉडकास्टर ने जोंस को निलंबित कर दिया था।
#5
जब टोनी ग्रेग ने दिलाया वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को गुस्सा
1976 में इंग्लैंड के कप्तान टोनी ग्रेग ने कहा था, "आपको पता होना चाहिए कि यदि वेस्टइंडीज के लोग गिरे हैं तो वे गिड़गिड़ाएंगे और मैं उनसे ऐसा कराना चाहता था।"
उन्होंने गिड़गिड़ाने के लिए जिस शब्द का प्रयोग किया था उसका वेस्टइंडीज के लोगों से गहरा नाता था कई लोगों के पूर्वज दास रह चुके थे।
यह मुद्दा इसलिए भी बड़ा था क्योंक गोरे व्यक्ति ने काले के खिलाफ टिप्पणी की थी।