प्रीमियर लीग में सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले पांच क्लब
प्रीमियर लीग को केवल यूरोप ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का सबसे ज़्यादा प्रतियोगी क्लब फुटबॉल लीग माना जाता है। प्रीमियर लीग में प्रतियोगिता काफी कड़ी होती है और कई टॉप क्लब्स आपस में भिड़ते हैं। गोल दागने की बात करें तो प्रीमियर लीग फुटबॉल फैंस को कभी निराश नहीं करती है। एक नजर उन 5 क्लबों पर जिन्होंने प्रीमियर लीग में सबसे ज़्यादा गोल दागे हैं।
टॉटेन्हम ने दिखाया है अपना दबदबा
हम इस लिस्ट की शरुआत लंदन बेस्ड क्लब टॉटेन्हन हॉट्सपर के साथ कर रहे हैं जो गोल-स्कोरिंग टेबल में पांचवें स्थान पर है। फिलहाल टॉटेन्हम प्रीमियर लीग में 1,563 गोल दाग चुकी है। भले ही वे इस सीजन में थोड़े बिखरे हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन आने वाले सीजनों में वे जरूर मजबूती से वापसी करने की कोशिश करेंगे। हैरी केन जैसे स्टार खिलाड़ी की मौजूदगी में वे लगातार डॉमिनेट करने की कोशिश करेंगे।
चौथे नंबर पर मौजूद हैं पांच बार के चैंपियन्स
पांच बार प्रीमियर लीग जीत चुकी चेल्सी इस सीजन अच्छे फॉर्म में नहीं दिख रही है। हालांकि, गोल दागने की बात करें तो सालों से इस टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। गोल स्कोरिंग टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद ब्लूज ने अब तक प्रीमियर लीग में 1,793 गोल दागे हैं। भले ही चेल्सी ने टॉटेन्हम पर काफी अच्छी बढ़त बना रखी है, लेकिन उनका लिवरपूल के साथ काफी करीबी टक्कर चल रहा है।
तीसरे नंबर पर हैं रेड्स
चैंपियन्स लीग की डिफेंडिंग चैंपियन लिवरपूल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। 1,797 गोल दाग चुकी लिवरपूल यर्गन क्लौप्प के अंडर इस दशक के अपने सबसे बेहतरीन फॉर्म में है। मोहम्मद सालाह जैसे स्ट्राइकर की मौजूदगी उनके गोल दागने की टैली आने वाले कुछ सीजनों में लगातार बढ़ने ही वाली है। आपको बता दें कि वे लगातार अपना पहला प्रीमियर लीग खिताब जीतने की कोशिश कर रहे हैं।
दूसरे स्थान पर मौजूद हैं गनर्स
लगातार टॉप-4 में बनी रहने वाली आर्सनल ने अब तक 1,860 गोल दागे हैं। आर्सनल ने गोल दागने के मामले में लिवरपूल पर 63 गोल्स की बढ़त बना रखी है और फिलहाल उनकी स्थिति ज़्यादा ठीक नहीं लग रही है। फिलहाल प्रीमियर लीग में सबसे ज़्यादा गोल दाग चुकी टीम से भी आर्सनल काफी पीछे हैं और उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी को देखते हुए यह नहीं लगता कि वे कभी उनके पास पहुंच सकेंगे।
प्रीमियर लीग के लीडर्स हैं रेड डेविल्स
रविवार को नॉर्विच सिटी के खिलाफ स्कॉट मैकटॉमिनी के ओपन गोल ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रीमियर लीग में 2,000 गोल पूरे कर दिए। इसके बाद यूनाइटेड ने दो और गोल दागे जिसके बाद से उनकी टैली 2,002 गोल पर पहुंच गई है। फिलहाल यूनाइटेड दूसरे स्थान पर मौजूद आर्सनल से 142 गोल आगे है। भले ही यूनाइटेड भी फिलहाल उतनी शक्तिशाली नहीं दिख रही है, लेकिन उनका यह रिकॉर्ड टूटना संभव नहीं लग रहा है।