
WWE: जानिए उन 5 बॉक्सर्स के नाम जिन्होंने रिंग में रेसलर्स को धूल चटाई है
क्या है खबर?
रेसलिंग और बॉक्सिंग में ज़्यादा अंतर नहीं है। दोनों ही एक जैसी रिंग में अपनी जिंदगी बिता देते हैं।
दोनों के लड़ने का तरीका भी लगभग एक जैसा ही होता है, लेकिन फिर भी दोनों इंडस्ट्री में काफी अंतर है।
रेसलर और बॉक्सर दोनों को काफी अलग तरीके से देखा जाता है। लेकिन कई बार लोगों के मन में ऐसा ख्याल आता है कि दोनों के मुकाबले में कौन जीतेगा।
जानिए 5 बॉक्सर के नाम जिन्होंने रेसलर्स को धूल चटाई।
एवेंडर होलीफील्ड बनाम मैट हार्डी
मेन इवेंट पर हुआ बॉक्सिंग मुकाबला
2007 में शनिवार के मेन इवेंट पर होलीफील्ड ने मैट हार्डी का सामना किया। इस मुकाबले में होलीफील्ड के साथ MVP भी थे।
उस समय MVP और मैट हार्डी के बीच फ्यूड चल रही थी। हार्डी को MVP की इच्छानुसार नहीं मार पाने पर होलीफील्ड को बातें सुननी पड़ी।
गुस्से में आकर होलीफील्ड ने MVP को ही नॉकआउट कर दिया और फिर हार्डी के साथ मिलकर उन्होंने इसे सेलीब्रेट भी किया।
फ्लॉयड मेवेदर बनाम बिग शो
बिग शो को मिला तगड़ा विपक्षी
इस मुकाबले को दुनिया के बेस्ट और दुनिया के सबसे बड़े रेसलर के बीच मुकाबले के तौर पर प्रचारित किया गया था।
बिग शो की लंबाई और वजन दोनों ही फ्लॉयड मेवेदर के मुकाबले कहीं ज़्यादा है।
मेवेदर ने रे मिस्टेरियो को बचाने के चक्कर में बिग शो की नाक तोड़ दी थी और उसी समय इस मुकाबले की नींव पड़ी थी।
मुकाबले में मेवेदर ने बिग शो को खूब मारा और अंत में उन्हें नॉकआउट कर दिया।
रिकी हाटोन बनाम चावो गरेरो
गलत आदमी से पंगा ले बैठे चावो गरेरो
9 नवंबर, 2009 को रिकी हाटोन सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर बुलाए गए थे।
चावो गरेरो ने पहले तो रिकी को डार्ट गेम के लिए आमंत्रित किया, जिसमें रिकी को हार का सामना करना पड़ा।
इसके बाद रिकी ने चावो को शार्ट्स देते हुए रिंग में मुकाबला करने का निमंत्रण दे दिया।
बाद में शो पर हुए इस मुकाबले में रिकी ने आराम के साथ चावो को नॉकआउट किया और अपना दम दिखाया।
मुहम्मद अली बनाम इनोकी
महान रेसलर और महान बॉक्सर का मुकाबला
1976 में लोग यह जानना चाहते थे कि जब एक महान रेसलर और एक महान बॉक्सर भिड़ेंगे तो इसका नतीजा आखिर क्या होगा।
जब जापान के महान रेसलर इनोकी और महान बॉक्सर मुहम्मद अली के बीच मुकाबला हुआ, तो लोगों को इसका जवाब भी मिल गया।
किसी ने शायद ही सोचा होगा कि इस मुकाबले में इनोकी पिछड़ेंगे, लेकिन पूरे मुकाबले के दौरान इनोकी बैकफुट पर ही रहे।
इस मुकाबले को विश्व भर के लोगों ने देखा था।
माइक टॉयसन बनाम डीजेनरेशन एक्स
जब बदला लेने पहुंचे माइक टॉयसन
11 जनवरी, 2010 को माइक टॉयसन को रॉ पर सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था।
टॉयसन ने क्रिस जेरिको के साथ टीम बनाई और उनका मुकाबला ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स की टीम से था।
इन दोनों के साथ टॉयसन का रेसलमेनिया 14 पर ही विवाद हुआ था जब टॉयसन ने माइकल्स की मदद नहीं की थी।
हालांकि इस मुकाबले में उन्होंने अपने टैग टीम पार्टनर जेरिको को ही नॉकआउट कर दिया था।