WWE: 2020 में इमोशनल विदाई ले सकते हैं ये पांच बड़े रेसलर्स
दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग प्रमोशन WWE अपने टॉप सुपरस्टार्स को लंबे समय तक अपने साथ जोड़कर रखने की कोशिश करती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण द अंडरटेकर हैं जो 54 साल की उम्र में भी कंपनी के लिए फाइट करते दिखाई दे जाते हैं। हालांकि, वर्तमान रोस्टर को देखा जाए तो कई बड़े सुपरस्टार्स को काफी हल्का काम मिल रहा है। इसे देखते हुए 2020 में पांच बड़े रेसलर्स इमोशनल विदाई ले सकते हैं।
क्या रिंग को अलविदा कहेगा कंपनी का सबसे बड़ा 'मास्कमैन'
रे मिस्टोरियो ने अपने लगभग दो दशक के WWE करियर में हमेशा मास्क लगाकर फाइट की है। फिलहाल के समय में मिस्टेरियो के लिए रोस्टर पर कुछ बड़ा नहीं है और शायद ही WWE में कोई ऐसी चीज होगी जिसे मिस्टेरियो ने हासिल नहीं किया होगा। ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि मिस्टेरियो इस साल के रेसलमेनिया तक कंपनी में बने रहेंगे और फिर सबसे बड़े स्टेज से कंपनी को अलविदा कहेंगे।
फाइनली रिंग को अलविदा कहेंगे अंडरटेकर?
द अंडरटेकर ऐसा नाम है जो केवल अपनी मौजूदगी से WWE की रेटिंग्स को बढ़ा सकता है और कंपनी के किसी भी पीपीवी को हिट बना सकता है। हालांकि, पिछले साल सुपर शोडाउन पीपीवी में गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच में साफ दिखाई दिया था कि अब अंडरटेकर पहले की तरह मैच लड़ पाने में सक्षम नहीं हैं। ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि इस साल अंडरटेकर फाइनली रिंग को अलविदा कह देंगे।
WWE छोड़ने के संकेत दे चुके हैं जेफ हार्डी
WWE में काफी लंबा वक्त बिता चुके दिग्गज रेसलर जेफ हार्डी को काफी रिस्क लेने के लिए जाना जाता है। हालांकि, पिछले कुछ समय से हार्डी को WWE में बेहद कम स्क्रीन टाइम मिल रहा है। हार्डी जैसे बड़े नाम वाले रेसलर को किसी अन्य प्रमोशन में हर हफ्ते टीवी पर आने का मौका आराम से मिल जाएगा। हाल ही में हार्डी के WWE छोड़कर AEW जाने की खबरें भी आई थीं।
बढ़ती उम्र के कारण रिंग को अलविदा कहेंगे स्टाइल्स?
एजे स्टाइल्स ने WWE में पिछले चार सालों में फैंस को कई अदभुत मैच दिए हैं। हालांकि, अब वह 40 की उम्र को पार कर चुके हैं और फिलहाल उन्हें वह रिसेप्शन नहीं मिल रहा है जो शुरुआती दौर में मिलता था। उम्र के इस पड़ाव पर स्टाइल्स रेसलिंग को ही अपनी प्राथमिकता नहीं बना सकते हैं और वह जरूर अपने परिवार के साथ ज़्यादा समय बिताना चाहेंगे।
ट्रुथ कह सकते हैं प्रो रेसलिंग को अलविदा
आर ट्रुथ के कॉमेडी कैरेक्टर होने के कारण शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वह इतना लंबा वक्त कंपनी के साथ बिता पाएंगे। ट्रुथ ने कंपनी के साथ अच्छा समय बिताया है और 24/7 चैंपियनशिप के आने के बाद से वह लगातार टीवी पर बने रहने में कामयाब रहे हैं। हालांकि, 49 साल के हो चुके ट्रुथ के लिए अब कंपनी और प्रो रेसलिंग को अलविदा कहने का सही समय आ गया है।