WWE: मंगलवार को स्मैकडाउन लाइव पर हुई ये पांच बड़ी घटनाएं, देखें वीडियो
WWE का स्मैकडाउन लाइव ब्रांड काफी शानदार सुपरस्टार्स से भरा हुआ है और लगभग हर एपिसोड पर ही कुछ न कुछ धमाका होता ही रहता है। बीते मंगलवार के स्मैकडाउन एपिसोड पर भी सुपरस्टार्स ने खूब धमाल मचाया और कुछ ऐसी भी घटनाएं हुई जिसने रेसलिंग फैंस को चौंका दिया। रे मिस्टेरियो, एजे स्टाइल्स, डेनियल ब्रायन, शेन मैकमैहन और द बार जोड़ी जैसे सुपरस्टार्स ने काफी कुछ किया। देखें एपिसोड पर हुई 5 बड़ी घटनाओं के वीडियो।
शेन मैकमैहन का जन्मदिन खराब करने पहुंचे 'द बार'
स्मैकडाउन पर रिंग के अंदर द मिज़ ने शेन मैकमैहन को जन्मदिन की बधाई दी। मिज़ उनके लिए उनके पसंद के दो केक भी लेकर आए थे। इसके बाद गिफ्ट के रूप में मिज़ ने उन्हें जूते दिए और उनसे कहा कि वह रॉयल रंबल पर परफॉर्म करें। दोनों के बीच बातचीत चल ही रही थी कि शीमस और सेज़ारो की टैग टीम 'द बार' वहां पहुंच गई और उन्होंने जन्मदिन के खुशनुमा माहौल को गुस्से वाला माहौल बना दिया।
समोआ जो ने किया मु्स्तफा अली पर अटैक
समोआ जो के बारे में तो सभी को पता है और उनके गुस्से को भी सभी ने देखा है लेकिन इस बार उनके गुस्सा का शिकार मुस्तफा अली को होना पड़ा। किसी बात को लेकर समोआ जो गुस्सा थे और उन्होंने अली पर आक्रमण बोल दिया। जब तक अली कुछ समझ पाते तब उन को 2-3 बार रिंग पोस्ट से लड़ा दिया जा चुका था। अली को अधमरा करने के बाद समोआ जो वापस बैकस्टेज पर चले गए।
आंड्राडे ने रे मिस्टेरियो को हराया
रे मिस्टेरियो WWE के लेजेंड हैं और उनकी वापसी देखना किसी भी रेसलिंग फैन के लिए काफी सुखद है लेकिन स्मैकडाउन लाइव पर उन्हें हारते देखना काफी आश्चर्यजनक है। आंड्राडे के खिलाफ मिस्टेरियो ने '619' का इस्तेमाल करके हर रेसलिंग फैन के चेहरे पर खुशी ला दी थी लेकिन मुकाबला जीत नहीं सके। अपन गर्लफ्रेंड की मदद से आंड्राडे ने मिस्टेरियो को हरा दिया और यह रिजल्ट सबके लिए काफी चौंकाने वाला रहा।
एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन में हुई स्ट्रीट फाइट
एजे स्टाइल्स फैंस के साथ खड़े होकर उन्हें टी-शर्ट और खाने-पीने की चीजें बांट रहे थे। इसके साथ ही वह लगातार डेनियल ब्रायन को बुरा भला भी कह रहे थे जिस पर वहां खड़े लोग काफी खुश भी हो रहे थे। इसी बीच डेनियल ब्रायन ने अचानक वहां आकर स्टाइल्स पर हमला कर दिया। दोनों रेसलर्स एक-दूसरे के साथ स्ट्रीट फाइट में शामिल हो गए। हालांकि स्टाइल्स ने ब्रायन को टेबल पर पटक दिया जिसके बाद ब्रायन उठ नहीं सके।
समोआ जो ने दी सुपरस्टार्स को धमकी
मुस्तफा अली को मारने के बाद समोआ जो बैकस्टेज पर भी शांत नहीं रहे और वहां माइक पर भी उन्होंने खूब आतंक मचाया। उन्होंने बताया कि वह अपना पहला रॉयल रंबल मैच खेलेंगे और इसे जीतेंगे भी। इसके अलावा उन्होंने रॉयल रंबल में भाग लेने वाले अन्य 29 सुपरस्टार्स को चेतावनी भी दे डाली। समोआ जो ने कहा कि उन्होंने मुस्तफा अली के साथ जो किया है वही रॉयल रंबल में सभी सुपरस्टार्स के साथ करेंगे।