
WWE: रॉयल रंबल से पहले बढ़ी गर्मी, देखें स्मैकडाउन पर हुई 5 बड़ी घटनाओं के वीडियो
क्या है खबर?
WWE स्मैकडाउन पर बीती रात काफी कुछ हुआ जिसने रॉयल रंबल से पहले गर्मी बढ़ाने का काम किया है।
बैकी लिंच और असुका ने दिखा दिया है कि रॉयल रंबल पर उनका मुकाबला बिल्कुल भी मिस नहीं किया जा सकता है।
दूसरी ओर समोआ ज़ो लगातार अपने आक्रामक रूप से रॉयल रंबल में भाग लेने वाले रेसलर्स को संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं।
देखें मंगलवार की रात स्मैकडाउन पर हुई 5 बड़ी घटनाओं के वीडियो।
लिंच और असुका
विमेंस चैंपियनशिप मुकाबले से पहले भिड़ीं लिंच और असुका
बैकी लिंच और असुका के बीच विमेंस चैंपियनशिप मुकाबला खेला जाने वाला है लेकिन उसके पहले ही बीती रात स्मैकडाउन लाइव पर दोनों के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ।
शार्लेट फ्लेयर और लिंच के बीच बातचीत चल रही थी लेकिन इसी बीच असुका ने लिंच पर हमला बोल दिया।
फिर क्या था 'द मैन' और असुका के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला। करीब 6-7 लोग मिलकर भी दोनों को रोकने में असफल रहे और लिंच ने असुका को चित किया।
'द बार' बनाम मिज़ व शेन मैकमैहन
'द बार' ने मिज़ और शेन मैकमैहन को जमकर पीटा
सेज़ारो और शीमस की टैग टीम रॉयल रंबल पर अपना स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप बचाने के लिए 'द मिज़' और शेन मैकमैहन के खिलाफ उतरेगी।
हालांकि इससे पहले स्मैकडाउन लाइव पर सेज़ारो और मिज़ के बीच मुकाबला हुआ जिसे सेज़ारो ने जीता।
मुकाबला खत्म होते ही शेन मैकमैहन ने शीमस पर हमला बोला दिया लेकिन सेज़ारो ने अपने साथी को बचाया।
उसके बाद दोनों ने मिलकर मिज़ और शेन को लगभग अधमरा कर दिया।
समोआ ज़ो
मिस्टेरियो बनाम एंड्राडे मुकाबले में समोआ ज़ो ने डाली खलल
समोआ ज़ो ने स्मैकडाउन के पिछले एपिसोड पर मुस्तफा अली को बेरहमी से पीटा था और उन्होंने कुछ ऐसा ही बीती रात भी किया।
रे मिस्टेरियो और एंड्राडे के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा था जिसमें मिस्टेरियो ने अपना मशहूर 6-1-9 भी इस्तेमाल कर लिया था।
लेकिन समोआ ज़ो अचानक से पहुंचे और उन्होंने मिस्टेरियो पर हमला कर दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह रॉयल रंबल पर अन्य 29 रेसलर्स के साथ भी यही व्यवहार करने वाले हैं।
मैंडी रोज़ बनाम नेओमी
मैंडी रोज़ ने लिया नेओमी से बदला
स्मैकडाउन लाइव के पिछले एपिसोड पर मैंडी रोज़ ने नेओमी के पति जिम्मी उसो को अपने होटल रूम में बुलाया था जिसके बाद नेओमी ने उन्हें बुरी तरह पीटा था।
मंगलवार की रात को मैंडी ने अपना बदला पूरा कर लिया। मैच के शुरु होने से पहले ही नेओमी ने रिंग के बाहर से ही मैंडी पर हमला बोल दिया।
लेकिन मैंडी ने वापसी करते हुए नेओमी को मुकाबले में हराया और अपना बदला पूरा किया।
डेनियल ब्रायन
ब्रायन के खिलाफ एकजुट हुए विंस मैकमैहन और एजे स्टाइल्स
WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन को अपना टाइटल बचाने के लिए एजे स्टाइल्स का सामना करना है और ये दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं।
डेनियल ब्रायन के खिलाफ मंगलवार की रात विंस मैकमैहन भी आ गए, जिनको डेनियल ने काफी बुरा भला भी कहा।
विंस के ऊपर ब्रायन ने आरोप लगाया कि वह कंपनी और फैंस के हित में काम नहीं कर रहे हैं जिसके बाद स्टाइल्स ने उनके ऊपर हमला बोल दिया।