
WWE: देखें, ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन के 5 बेस्ट मैच के वीडियो
क्या है खबर?
WWE में बहुत से सुपरस्टार्स रहे हैं, लेकिन द रॉक की बात ही कुछ और है। रॉक ने रेसलिंग जगत में जो काम किया है वह सराहनीय है।
WWE छोड़ने के बाद भी रॉक के धमाके रुके नहीं और उन्होंने खुद को हॉलीवुड का एक मंहगा स्टार भी बना लिया।
रॉक चाहे WWE में रहें या फिर हॉलीवुड में उनके फैंस की संख्या घटने वाली नहीं है। देखें रॉक के 5 बेस्ट मैचों के वीडियो।
रॉक बनाम ट्रिपल एच
जब रॉक को हराने में जुट गई पूरी कंपनी
2000 में बैकलैश पर हुए WWE चैंपियनशिप मुकाबले में द रॉक का सामना ट्रिपल एच से हुआ था।
रॉक हर मायने में ट्रिपल एच पर भारी पड़ी रहे थे, लेकिन कंपनी उन्हें किसी भी हाल में जीतने नहीं देना चाहती थी।
शेन मैकमैहन, विंस मैकमैहन समेत कई लोग रिंग में पहुंच गए और रॉक पर हमला करने लगे।
इसके बाद द अंडरटेकर और केन ने भी ट्रिपल एच का साथ दिया और उन्हें चैंपियनशिप जीतने में मदद की।
रॉक बनाम स्टोन कोल्ड
रेसलमेनिया 17 पर स्टोन कोल्ड से हुआ खूनी संघर्ष
रेसलमेनिया WWE का सबसे बड़ा स्टेज है और यदि इस पर दो सबसे बड़े सुपरस्टार फाइट करें तो फिर मैच कितना घातक होगा इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है।
द रॉक और स्टोन कोल्ड के बीच हुआ मुकाबला भी काफी घातक रहा जिसमें दोनों सुपरस्टार्स खून से लथपथ हो गए थे।
भले ही विंस मैकमैहन की मदद से स्टोन कोल्ड ने रॉक को हराने में सफलता हासिल की थी, लेकिन मैच में रॉक का दबदबा ज़्यादा था।
रॉक बनाम अंडरटेकर बनाम कर्ट एंगल
अंडरटेकर और कर्ट एंगल दोनों को चटाई धूल
कर्ट एंगल या फिर अंडरटेकर का सामना करना किसी भी रेसलर के लिए बड़ी चुनौती होती थी, लेकिन दोनों का एकसाथ मुकाबला करना आत्महत्या समान था।
हालांकि, द रॉक ने 2002 में अंडरटेकर और एंगल दोनों का मुकाबला किया था। मुकाबला काफी क़ड़ा था लेकिन रॉक ने हिम्मत नहीं हारी।
अंडरटेकर ने रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन, रॉक ने एंगल को पिन करके चैंपियनशिप जीत ली और अपनी ताकत का नमूना पेश किया।
रॉक बनाम हल्क होगन
WWE लेजेंड के खिलाफ यादगार मुकाबला
इस बात में कोई शक नहीं है कि हल्क होगन WWE के सबसे महान रेसलर्स में से एक हैं और उनके खिलाफ मुकाबला किसी भी रेसलर का करियर बना सकता है।
रेसलमेनिया 18 पर द रॉक को अपना करियर चमकाने के लिए हल्क होगन के खिलाफ मुकाबला लड़ने का मौका मिला।
रॉक ने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया और दोनों ने मिलकर सबसे बड़े स्टेज पर शानदार मुकाबला लड़ा।
रॉक बनाम मैनकाइंड
मैनकाइंड के खिलाफ 'I Quit' मुकाबला
'I Quit' मुकाबलों में कोई नियम लागू नहीं होते हैं और फाइट तब तक चलती है जब तक कोई यह नहीं कह देता कि मैं हार मान रहा हूं।
इसी तरह के मुकाबले में द रॉक का सामना रॉयल रंबल 1999 में मैनकाइंड के खिलाफ हुआ। दोनों रेसलर्स ने काफी भयानक फाइट की थी।
रॉक के वार का मैनकाइंड पर गहरा असर हुआ और उन्होंने माइक पर चिल्लाते हुए 'I Quit' बोला।