WWE: जानें, 'किंग ऑफ किंग्स' ट्रिपल एच द्वारा लड़े गए 5 सबसे बेहतरीन मुकाबले
ट्रिपल एच ने WWE के लिए कई यादगार फाइट लड़ी है और वह कंपनी के मालिक विंस मैकमैहन के दामाद भी हैं। हालांकि, एक रेसलर के रूप में ट्रिपल एच ने सबकुछ अपनी मेहनत से हासिल किया है और इसमें उनकी किसी रिश्तेदारी का कोई हाथ नहीं है। फिलहाल ट्रिपल एच कंपनी की बेहतरी के लिए टैलेंट चुनने का काम कर रहे हैं। जानें, ट्रिपल एच द्वारा WWE में लड़े गए पांच सबसे बेहतरीन मुकाबले।
रॉयल रंबल 2000 की स्ट्रीट फाइट
इस मुकाबले के लिए ट्रिपल एच को कोई भी गंभीर चैंपियन के रूप में नहीं देख रहा था। हालांकि, विंस मैकमैहन ट्रिपल एच को चाहते थे और उन्हें पुश करने की कोशिश करते रहते थे। मिक फोली के खिलाफ हुई स्ट्रीट फाइट ने ट्रिपल एच को टॉप सुपरस्टार बनाया क्योंकि इस स्ट्रीट फाइट मुकाबले में ट्रिपल एच और फोली ने आक्रामकता की सारी हदें पार कर दी थीं।
नो वे आउट 2001
यह मुकाबला काफी जोशीला और टेंशन से भरा हुआ था क्योंकि स्टोन कोल्ड का समय खत्म हो रहा था और ट्रिपल एच शानदार हील के रूप में खुद को स्थापित कर चुके थे। ट्रिपल एच ने स्टोन कोल्ड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें बौना साबित कर दिया। स्टोन कोल्ड का करियर लगभग खत्म हो चुका था और इसका फायदा लेते हुए ट्रिपल एच ने खुद को टॉप पर पहुंचा लिया।
रेसलमेनिया 20 का ट्रिपल थ्रेट मुकाबला
रेसलमेनिया 20 पर ट्रिपल एच ने अपने करियर के सबसे यादगार मैचों में से एक लड़ा था। ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में शॉन माइकल्स और क्रिस बेनोइट का सामना ट्रिपल एच से हुआ था। ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स जब भी भिड़ते थे तो दर्शकों के जोश में नई उछाल देखने को मिलती थी। बेनोइट ने इस मैच में आग में घी डालने का काम किया और इसे कभी न भूलने वाला मैच बनाया।
2008 का नो मर्सी मुकाबला
2008 का नो मर्सी देखने के पीछे शॉन माइकल्स बनाम क्रिस जेरिको का लैडर मुकाबला था, लेकिन उस शो का अंतिम मुकाबला ट्रिपल एच बनाम जेफ हार्डी था। जब भी ट्रिपल एच हील करैक्टर में होते हैं उनके मैच अपने आप अच्छे बन जाते हैं तो वहीं जेफ हार्डी अपने हाई-फ्लाइंग रिस्क से किसी भी मुकाबले को शानदार बना सकते हैं। भले ही मैच की फिनिश थोड़ी खराब रही थी, लेकिन ओवरऑल मैच काफी शानदार रहा था।
2000 बैकलैश पर हुआ मुकाबला
रेसलमेनिया 16 पर विंस मैकमैहन ने ट्रिपल एच को टाइटल जीतने में मदद की थी और इसके बाद बैकलैशन मुकाबले के लिए स्टोन कोल्ड का उपस्थित होना संदिग्ध लग रहा था। मिक फोली के अलावा यदि ट्रिपल एच ने किसी के साथ सबसे बेहतरीन काम किया था तो वह थे द रॉक। द रॉक और ट्रिपल एच ने एक-दूसरे की सहायता करते हुए मैच को बेहद शानदार बना दिया और फैंस को खूब मजा आया।