PUBG: मिरामर नक्शे पर खेल रहे हैं तो करें इन 5 सबसे बेहतरीन बंदूकों का इस्तेमाल
PUBG मोबाईल इतना ज़्यादा लोकप्रिय हो गया है कि दिन प्रतिदिन इसे खेलने वाले लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हर नक्शे पर खेलने वाले लोगों को पता होगा कि हर नक्शे पर एक ही बंदूक से नहीं खेला जा सकता है बल्कि अलग-अलग नक्शों पर अलग-अलग बंदूकें कारगर होती हैं। उदाहरण के लिए शैनहॉक जैसे छोट नक्शे पर स्नाइपर्स का कोई उपयोग नहीं है। जानें, मिरामर नक्शे के लिए 5 सबसे बेहतरीन बंदूकें कौन सी हैं।
SLR: लंबी दूरी से मार करने वाली घातक राइफल
PUBG मोबाईल में सेल्फ लोडिंग राइफल (SLR) को DMR (Designated Marksman Rifle) कहा जाता है। इस राइफल में 7.62mm की गोली लगती है और इसका डैमेज 58 है। इस राइफल से आप लंबी दूरी से भी कई शॉट ले सकते हैं और इसी कारण यह पूरी तरह से खुले मिरामर मैप के लिए आदर्श बंदूक है। रिलोड होने में लगने वाले थोड़े से समय को मैनेज करके आप ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को मार सकते हैं।
mini14: लंबी दूरी में मार करने के लिए स्थिर राइफल
मिनी14 में 5.56mm की गोली लगती है और यह भी सेल्फ लोडिंग राइफल है। मिरामर में होने वाली ढेर सारी लंबी दूरी की झड़प में यह बंदूक काफी काम आ सकती है। यह बंदूक स्थिर रहती है जिससे कि आप आसानी के साथ अपने टार्गेट को हिट कर सकते हैं। इस बंदूक में केवल एक ही कमी है कि लंबी दूरी से आप टार्गेट को गहरी क्षति नहीं पहुंचा सकते हैं।
M416: PUBG मोबाईल की सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर राइफल
PUBG मोबाईल में M416 सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर असॉल्ट राइफल है। स्नाइपर्स की जगह असॉल्ट राइफल के इस्तेमाल से आराम से लक्ष्य पर निशाना साधा और उसे मारा जा सकता है। 5.56mm की गोली का इस्तेमाल करने वाली यह राइफल क्लोज और लॉन्ग रेंज दोनों में ही काफी खतरनाक साबित हो सकती है। वर्टिकल फोरग्रिप या फिर टैक्टिकल स्टॉक के साथ फिट किए जाने के बाद इस बंदूक को रिलोड होने में बेहद कम समय लगता है।
M16A4: रिलोड करना सीख लेने पर काफी घातक है यह बंदूक
M16A4 में 5.56mm की गोली लगती है और यह अस़ॉल्ट राइफल बर्स्ट मोड में एक बार में तीन फायर कर सकती है। यह बंदूक क्लोज या फिर लॉन्ग रेंज दोनों में काफी असरदार है। हालांकि, जब इसमें बढ़िया स्कोप लगा लिया जाता है तो फिर प्लेयर्स इसका इस्तेमाल लंबी दूरी में मार करने के लिए कर सकते हैं। बर्स्ट मोड में रिलोड करने का कायदा सीख लेना प्लेयर्स के लिए और भी फायदेमंद साबित होगा।
Mk47 Mutant: गेम की बेहतरीन असॉल्ट राइफल
MK47 Mutant में 7.62mm की गोली लगती है और इस बंदूक को हाल ही में PUBG मोबाईल गेम में जोड़ा गया है। इस बंदक का आप जितना इस्तेमाल करेंगे आपको उतना ही इससे प्यार होता जाएगा। क्लोज या फिर मिड रेंज में यह बंदूक आपको काफी मदद दे सकती है। वर्टिकल फोरग्रिप के साथ फिट किए जाने के बाद यह बंदूक मिरामर में लॉन्ग रेंज में विपक्षी को मारने के लिए बेस्ट साबित हो सकती है।