ये हैं IPL इतिहास में स्पिनर्स द्वारा फेंके गए पांच बेस्ट गेंदबाजी स्पेल
क्या है खबर?
टी-20 क्रिकेट में स्पिनर्स का रोल काफी अहम हो जाता है चाहे वह मैच इंटरनेशनल हो या फिर फ्रेंचाइजी वाली टी-20 लीग का हो।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में स्पिनर्स का काफी बोलबाला रहा है और हर टीम के पास कुछ अच्छे फिरकी गेंदबाज रहते हैं। स्पिनर्स ने कई बार अपने प्रदर्शन के दम पर मैच का परिणाम भी बदला है।
एक नजर डालते हैं IPL में स्पिनर्स द्वारा की गई पांच बेस्ट गेंदबाजी पर।
#1
IPL में किसी स्पिनर द्वारा की गई सबसे बेहतरीन गेंदबाजी
2016 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एडम जैंपा ने IPL इतिहास में किसी स्पिनर की बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन की थी।
राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स के लिए खेलते हुए जैंपा ने अपने चार ओवर्स में केवल 19 रन खर्च किए थे और छह विकेट अपने नाम किए थे।
उनकी इस गेंदबाजी के कारण SRH की टीम 96/3 होने के बावजूद 137/8 का ही स्कोर बना सकी थी।
जैंपा के नाम अब भी यह रिकॉर्ड बना हुआ है।
#2
पारी के तीसरे ओवर में बद्री ने ली हैट्रिक
2017 सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 142/5 का स्कोर खड़ा किया था।
मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान कैरेबियन लेग स्पिनर सैमुएल बद्री ने पारी के तीसरे ओवर में ही हैट्रिक लेकर मुंबई का स्कोर सात रन के स्कोर पर चार विकेट कर दिया था।
बद्री ने चार में से एक ओवर मेडन फेंकते हुए कुल नौ रन खर्च किए और चार विकेट चटकाए थे।
#3
जडेजा ने गेंद से किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
2012 सीजन में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए रविंद्र जडेजा ने पहले 29 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली थी।
इसके बाद गेंद से भी उन्होंने कमाल करते हुए अपने चार ओवर्स में केवल 16 रन ही खर्च किए और पांच विकेट अपने नाम किए थे।
बल्ले और गेंद दोनो से अब तक IPL में यह जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
#4
नबी ने पावरप्ले में किया RCB को पस्त
पिछले सीजन जॉनी बेयरेस्टो (114) और डेविड वार्नर (100*) की बदौलत SRH ने RCB के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 231/2 का स्कोर बनाया था।
बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी RCB के लिए मोहम्मद नबी ने मुश्किल पैदा कर दी।
नबी ने पावरप्ले में ही पार्थिन पटेल, शिमरॉन हेटमायर और एबी डिविलियर्स का विकेट चटका दिया था।
उन्होंने अपने चार ओवर्स में केवल 11 रन खर्च किए और चार विकेट हासिल किए थे।
#5
सुंदर ने पावरप्ले में फेंके तीन किफायती ओवर्स
2020 सीजन के 10वें मुकाबले में RCB ने MI को 202 रनों का लक्ष्य दिया था।
RCB के कप्तान विराट कोहली ने वाशिंग्टन सुंदर से पावरप्ले में गेंदबाजी कराई।
सुंदर ने अपने पहले ओवर में ही रोहित शर्मा का बड़ा विकेट हासिल किया था।
पावरप्ले में फेंके तीन ओवर्स में उन्होंने केवल सात रन ही खर्च किए थे। अपने पूरे चार ओवर में सुंदर ने केवल 12 रन खर्च किए और एक विकेट हासिल किया था।