Page Loader
IPL 2021: इस सीजन बल्लेबाजों द्वारा किए गए पांच बेस्ट बल्लेबाजी प्रदर्शन

IPL 2021: इस सीजन बल्लेबाजों द्वारा किए गए पांच बेस्ट बल्लेबाजी प्रदर्शन

लेखन Neeraj Pandey
May 09, 2021
08:30 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन कोरोना संक्रमण फैलने के कारण अनिश्चित समय के लिए स्थगित हो गया है। इस सीजन केवल 29 ही मैच खेले जा सके और लीग को बीच में ही रोक देना पड़ा। भले ही सीजन में केवल 29 मैच ही खेले गए, लेकिन इतने मैचों में ही बल्लेबाजों ने अपना कमाल दिखाया और कुछ शानदार पारियां खेलीं। एक नजर इस सीजन खेली गई पांच बेस्ट पारियों पर।

#1

पोलार्ड ने हासिल कराया मुंबई को उनका सबसे बड़ा लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 219 के लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई इंडियंस मुश्किल स्थिति में दिख रही थी, लेकिन किरोन पोलार्ड ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। पोलार्ड ने 34 गेंदों में 87 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनकी पारी में छह चौके और आठ छक्के शामिल रहे थे। इस पारी की बदौलत मुंबई पहली बार 200 से अधिक का स्कोर हासिल कर सकी थी।

#2

जडेजा ने आखिरी ओवर में बटोरे 37 रन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने बल्ले से कमाल दिखाया और 28 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेली। जडेजा ने अपनी पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए थे। पारी के अंतिम ओवर में जडेजा ने हर्षल पटेल के खिलाफ 36 रन बनाए थे और ओवर में कुल 37 रन बने थे। जडेजा ने अंतिम ओवर में चार लगातार और कुल पांच छक्के लगाए थे।

#3

सैमसन ने खेली शानदार शतकीय पारी

पंजाब किंग्स के खिलाफ 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए उनके कप्तान संजू सैमसन ने 63 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली। एक छोर संभालकर बल्लेबाजी करते हुए सैमसन ने 12 चौके और सात छक्के लगाए। आखिरी गेंद पर पांच रनों की जरूरत होने पर सैमसन कैच आउट हुए और उनकी टीम को चार रनों से हार झेलनी पड़ी थी।

#4

रायडू ने की तूफानी बल्लेबाजी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए CSK के अंबाती रायडू ने पहली गेंद से ही अपने तेवर साफ कर दिए थे। रायडू ने मात्र 27 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी। उनकी पारी में चार चौके और सात छक्के शामिल रहे थे। रायडू ने केवल 20 गेदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर बुमराह के एक ओवर से 21 रन बटोरे थे।

#5

पड़िकल ने लगाया पहला IPL शतक

RCB के युवा ओपनर देवदत्त पड़िकल ने RR के खिलाफ अदभुत पारी खेली थी और अपना पहला IPL शतक लगाया था। 178 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही RCB के लिए पड़िकल ने 52 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में 11 चौके और छह छक्के शामिल थे। पड़िकल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर RCB ने मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम किया था।