
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: टेस्ट सीरीज़ में देखने को मिलेंगी ये आपसी बैटल्स
क्या है खबर?
अगले महीने होने वाली इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच की टेस्ट सीरीज़ के साथ ही तीन महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होगी।
एक तरफ होस्ट उम्मीद कर रहे हैं कि वे विजडन ट्रॉफी को दोबारा हासिल कर लेंगे, तो वहीं कैरेबियन टीम 1988 के बाद इंग्लैंड में पहली जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।
आइए एक नजर डालते हैं कुछ खिलाड़ियों के बीच होने वाली बैटल्स पर जिनसे सीरीज़ का रोमांच बढ़ेगा।
गैब्रियल बनाम रूट
गैब्रियल की चुनौती से निपट पाएंगे रुट?
पिछले साल जब इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था तो शैनन गैब्रियल और जो रूट के बीच की लड़ाई ने पूरे सीरीज़ के दौरान लोगों का ध्यान खींचा था।
भले ही पूरे सीरीज़ में गैब्रियल केवल एक ही बार रूट का विकेट ले सके, लेकिन रूट हमेशा उनके सामने असहज नजर आए और छह पारियों में केवल 177 रन ही बना सके।
हालांकि, इस बार रूट को घरेलू परिस्थितियों का लाभ मिल सकता है।
एंडरसन बनाम होप
आउटस्विंग से होप की परीक्षा लेंगे एंडरसन
2017 हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दो शतक लगाकर शे होप ने दिखा दिया था कि उनकी टेक्नीक कितनी बेहतरीन है।
वह इस बार भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान ही दिखा दिया कि वह मैदान पर वापसी के लिए बेताब हैं।
यह देखना दिलचस्प होगा कि वह एंडरसन की आउटस्विंग का सामना किस प्रकार करते हैं।
आर्चर बनाम ब्रेथवेट
आर्चर लेंगे ब्रेथवेट का टेस्ट
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट ने अपने करियर के दूसरे पड़ाव पर बेहतरीन प्रदर्शन किया और कई बेहतरीन पारियां खेली हैं।
ब्रेथवेट के रूप में वेस्टइंडीज के पास एक बेहतरीन ओपनर है।
दूसरी ओर अपनी गति के साथ जोफ्रा आर्चर शुरुआत में ही उन्हें परेशान कर सकते हैं।
चोट के कारण मैदान से बाहर हुए आर्चर लंबे समय से मैदान से दूर रहने की कसक जरूर निकालना चाहेंगे।
ब्रॉड बनाम कैंपबेल
कैंपबेल के लिए बड़ा खतरा होंगे ब्रॉड
सालों से ब्रॉड ने राउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ सफलता हासिल की है।
एशेज में डेविड वॉर्नर के खिलाफ उनकी सफलता इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है।
वह कैरेबियन ओपनर जॉन कैंपबेल के लिए एक बड़ा खतरा होंगे।
यह भी देखा जा सकता है कि ब्रॉड के जाल के फंसने से बचने के लिए कैंपबेल आक्रामक बल्लेबाजी का सहारा लें।
बर्न्स बनाम रोच
रोच की आक्रामकता से बच पाएंगे बर्न्स?
वर्तमान वेस्टइंडीज टीम में शायद केमार रोच सबसे तेज गति से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हैं।
आक्रामकता के लिए मशहूर रोच इंग्लैंड के टॉप आर्डर को अपनी गति से ढेर करना चाहेंगे।
टीम में वापसी कर रहे इंग्लिश ओपनर रोरी बर्न्स के लिए अनुभवी रोच की गति का सामना करना कठिन होगा।
हालांकि, अपनी बेहतरीन टेक्नीक के साथ वह रोच को भी मुश्किल में डाल सकते हैं।