'फिट' पृथ्वी शॉ ने पास किया यो-यो टेस्ट, न्यूजीलैंड में इंडिया ए के साथ जुड़ेंगे
क्या है खबर?
मुंबई के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को हाल ही में रणजी मुकाबले के दौरान फील्डिंग के समय कंधे में चोट लगी थी।
इस चोट के बाद वह नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) गए और इंडिया ए के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जा सके।
हालांकि, अब शॉ ने फिटनेस टेस्ट पास करके खुद के पूरी तरह फिट होने का प्रमाण दे दिया है और जल्द ही वह इंडिया ए के साथ न्यूजीलैंड में जुड़ सकते हैं।
जानकारी
16 या 17 जनवरी को न्यूजीलैंड जा सकते हैं शॉ- सूत्र
एक करीबी सूत्र के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा, "उन्होंने मंगलवार की सुबह को NCA में अनिवार्य यो-यो टेस्ट पास किया है। वह 16 या 17 जनवरी को उड़ान भर सकते हैं ताकि न्यूजीलैंड में इंडिया ए टीम के साथ जुड़ सकें।"
भले ही शॉ ने न्यूजीलैंड में दो वॉर्म-अप मुकाबलों में खेलने का मौका गंवा दिया है, लेकिन 22 जनवरी को होने वाले इंडिए ए और न्यूजीलैंड ए का वनडे मुकाबला खेल सकते हैं।
वनडे और टेस्ट टीम
क्या इस कारण घोषित नहीं हुई थी भारत की टेस्ट और वनडे टीम?
बीसीसीआई ने बीते सोमवार को न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की टी-20 स्क्वॉड का तो ऐलान कर दिया, लेकिन उन्होंने वनडे और टेस्ट टीम घोषित नहीं की।
जानकारों के मुताबिक टेस्ट टीम घोषित नहीं करने के पीछ शॉ की फिटनेस मुख्य कारण थी क्योंकि उन्हें टेस्ट के लिए तीसरे ओपनर के तौर चुना जाना लगभग तय है।
वनडे टीम की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज़ और हार्दिक पंड्या की फिटनेस मुख्य कारण रहा।
चोट
दूसरा मौका है जब अहम सीरीज़ से पहले चोटिल हुए थे शॉ
शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार टेस्ट डेब्यू करने के बाद ऑस्ट्रेलिया में खेलने का मौका गंवाया था।
वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अभ्यास मैच में ही कंधे में चोट लगा बैठे थे।
इस बार वह न्यूजीलैंड दौरे से ठीक पहले चोटिल हुए थे। दोनों ही बार फील्डिंग करते समय ही शॉ का कंधा चोटिल हुआ था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक शॉ की लाइफस्टाइल और खराब व्यवहार की लिस्ट काफी लंबी होती जा रही है।
जानकारी
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की टी-20 स्क्वॉड
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंग्टन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।
हार्दिक पंड्या
पंड्या की फिटनेस पर अब भी संशय बरकरार
हार्दिक पंड्या को न्यूजीलैंड दौरे पर गई इंडिया ए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह पूरी तरह फिट नहीं हो सके हैं।
उनकी जगह तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर को न्यूजीलैंड भेजा गया है।
रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पंड्या फिटनेस टेस्ट में फेल हुए हैं, लेकिन उनके ट्रेनर का बयान इससे जुदा है।
पंड्या के ट्रेनर का कहना है कि वह नहीं चाहते कि पंड्या पर अभी गेंदबाजी का वर्कलोड पड़े।