
ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार पारी के अंतर से जीते लगातार दो बॉक्सिंग डे टेस्ट
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 182 रनों से हराया है। इस जीत के साथ कंगारू टीम के नाम कई रिकॉर्ड्स हुए हैं। उनमें से एक बड़ा रिकॉर्ड ये बना है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार लगातार दो बॉक्सिंग डे टेस्ट पारी के अंतर से जीते हैं।
दक्षिण अफ्रीका से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 14 रनों से जीत हासिल की थी।
लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया ने दमदार तरीके से हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम पहली पारी में 189 रन ही बना सकी थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 575/8 के स्कोर पर घोषित की। डेविड वार्नर (200), एलेक्स केरी (111) और स्टीव स्मिथ (85) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार पारियां खेलीं।
386 रनों से पिछड़ने के बाद मेहमान टीम के लिए वापसी लगभग असंभव थी और तमाम कोशिशों के बावजूद टीम 204 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।