पहला टेस्ट: बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ जड़ा अपना 5वां टेस्ट अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ हैदराबाद में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के पहले दिन शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
यह उनके टेस्ट करियर का 31वां और भारत के खिलाफ 5वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 69 गेंदों में पूरा किया।
नकी बल्लेबाजी के कारण ही इंग्लिश टीम अपनी पहली पारी में 246 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो सकी।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही स्टोक्स की पारी और साझेदारी?
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन बाद में लगातार विकेट गिरने से स्कोर 121 पर 4 विकेट हो गया।
इसके बाद स्टोक्स बल्लेबाजी करने आए और सयंम के साथ बल्लेबाजी करते हुए छोटी-छोटी साझेदारियां निभाई।
वह 246 के स्कोर पर आखिरी विकेट के रूप में जसप्रीत बुमराह का शिकार बने।
उन्होंने 88 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रन की अहम पारी खेली।
करियर
कैसा रहा है स्टोक्स का टेस्ट करियर?
स्टोक्स ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।
वह 98 मैच की 176 पारियों में 36.60 की औसत से 6,187 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 258 रन का रहा है।
इसी तरह वह 146 पारियों में 32.07 की औसत से 197 विकेट भी झटक चुके हैं। उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/22 विकेट का रहा है।