पहला टी-20: आंद्रे रसेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी में किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। यह गेंदबाजी में कंगारू टीम के खिलाफ उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। हालांकि, इस दौरान उनकी गेंदों पर कंगारू बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए, लेकिन वह विकेट चटकाने में सफल रहे। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही रसेल की गेंदबाजी?
रसेल ने 146 रन के कुल टीम स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस (9) को कैच आउट कराते हुए अपने विकेटों का खाता खोला था। इसके बाद उन्होंने मैथ्यू वेड (21) और शीन एबॉट (0) के विकेट चटकाते हुए कंगारू टीम को और बड़ा स्कार बनाने से रोक दिया। उन्होंने 4 ओवर में 42 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए। इस दाैरान उनकी इकॉनमी 10.50 की रही। निचले बल्लेबाजों को उनकी गेंदों पर रन बनाने में थोड़ी परेशानी हुई।
रसेल के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करिय पर एक नजर
रसेल ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2011 में खेला था। उन्होंने अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 73 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 20.63 की औसत से 846 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 157.54 की रही है। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 51 रन रहा है। गेंदबाजी में उन्होंने 32.71 की औसत से 49 विकेट अपने नाम किए हैं।