विजेंदर सिंह का 12 मैचों में जीत का सिलसिला टूटा, रूस के मुक्केबाज से हारे
भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह को अपने प्रोफेशनल करियर में शुक्रवार को पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें रूस के अर्तिश लोपसन ने 'बैटल आफ शिप' मुकाबले में हरा दिया। इसके साथ ही विजेंदर के पिछले लगातार 12 मैचों में जीत का सिलसिला भी थम गया। बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता विजेंदर को पांचवे राउंड में नॉकऑउट के आधार पर हार मिली। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
लम्बे समय के बाद रिंग में लौटे विजेंदर
हाल ही में हुए मुकाबले में विजेंदर ने 15 महीने से अधिक समय के बाद रिंग में वापसी की है। छह साल पहले प्रोफेशनल एरीना में कदम रखने वाले विजेंदर ने अपने नियमित कोच ली बियर्ड की सहायता के बिना पहली बार मुकाबला खेला और उसमें ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने इस मुकाबले के लिए पूर्व भारतीय मुक्केबाज जय भगवान सहित कई अन्य मुक्केबाजों की सहायता से तैयारी की थी।
पांचवे दौर में हारे विजेंदर
लोपसन ने इस मुकाबले में पूरी तरह से विजेंदर के ऊपर दबदबा बनाकर रखा। रूस के युवा मुक्केबाज ने पहले राउंड से ही आक्रामक खेल दिखाया। वहीं दूसरे राउंड में लोपसन ने विजेंदर को बाहर करने के लिए लगातार घूंसे बरपाए और यह सिलसिला तीसरे राउंड में भी बरकरार रखा। दूसरी तरफ कुछ ही मौकों पर थके हुए नजर आए विजेंदर ने अच्छा खेल दिखाया। वहीं पांचवे राउंड में विजेंदर मुकाबला जारी नहीं रख सके और उन्हें हार झेलनी पड़ी।
ऐसा रहा पांचवा राउंड
प्रोफेशनल करियर की पहली बाउट 2015 जीते थे विजेंदर
लोपसन ने प्रोफेशनल मुक्केबाजी में विजेंदर के पिछले 12 मुकाबलों से चले आ रहे अजेय अभियान को समाप्त कर दिया। बता दें विजेंदर ने अपना पहला प्रोफेशनल बाउट 10 अक्टूबर 2015 को सोनी व्हिटिंग के खिलाफ जीता था। उनका यह विजयी अभियान 19 मार्च 2021 को लोपसन के खिलाफ "बैटल ऑन शिप" में समाप्त हुआ। विजेंदर ने अपने प्रोफेशनल करियर की पिछली जीत घाना के चार्ल्स एडमु के खिलाफ दर्ज की थी।
इस मैच से पहले ऐसा था विजेंदर और लोपसन का रिकॉर्ड
इससे पहले रूस के 26 साल के लोपसन ने छह पेशेवर मुकाबलो में भाग लिया था, जिसमें से उन्होंने चार में जीत (दो नॉकऑउट) दर्ज की थी। उन्होंने दिसंबर 2020 में अपने पिछले मुकाबले में युसुफ मागोमेदवेकोव के खिलाफ तकनीकी नॉकऑउट के आधार पर जीत दर्ज की थी। इससे पहले विजेंदर ने अपने पेशेवर करियर में 12 मुकाबले खेले थे और सभी में जीत दर्ज की थी। उन्होंने आठ मुकाबले नॉकआउट तरीके से अपने नाम किए थे।