FIFA विश्व कप: मेसी के गोल के बावजूद हारी अर्जेंटीना, सऊदी अरब ने किया बड़ा उलटफेर
मंगलवार को फुटबॉल विश्व कप 2022 में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। ग्रुप-C के मैच में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने पहले हॉफ में एक गोल करके टीम को बढ़त में ला दिया था। हालांकि, दूसरे हॉफ में सऊदी की ओर से सालेह अलशहरी और सलेम अलदावसारी ने एक-एक गोल करके अपनी टीम को जीत दिला दी। बता दें, अर्जेंटीना FIFA रैंकिंग में तीसरे और सऊदी अरब 51वें स्थान पर है।
इस तरह से जीता सऊदी अरब
मैच के 10वें मिनट में अल बुलायाह के फाउल पर अर्जेंटीना को पेनल्टी मिली, जिस पर मेसी ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त में ला दिया। इसके बाद भी अर्जेंटीना ने कई मौके बनाए लेकिन गोल नहीं दाग सके। दूसरे हॉफ की शुरुआत में मैच के 48वें मिनट में अलशहरी ने गोल करके बराबरी पर ला दिया। वहीं 53 मिनट में अलदावसारी ने बेहतरीन फील्ड गोल करके टीम को बढ़त में ला दिया। अंत में यह निर्णायक साबित हुआ।
ज्यादा दबदबे के बावजूद मैच हार गई अर्जेंटीना
अर्जेंटीना ने 15 प्रयास किए, जिसमें से उनके छह शॉट टारगेट में रहे। वहीं दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना का गेंद पर 70 प्रतिशत कब्जा रहा। दूसरी तरफ सऊदी अरब ने सिर्फ तीन शॉट विपक्षी गोल पोस्ट पर लगाए, जिसमें से उन्हें दो में सफलता मिली। सटीक पास के मामले में भी अर्जेंटीना का दबदबा रहा और टीम ने 85 प्रतिशत सटीकता के साथ 596 पास दिए। दूसरी तरफ सऊदी अरब ने 264 पास दिए।
अर्जेंटीना का अजेय रथ थमा
सऊदी अरब ने 2022 विश्व कप के अपने शुरुआती गेम में अर्जेंटीना को हराकर उनके 36 मैच से (जुलाई 2019 से) चले आ रहे अजेय अभियान को समाप्त कर दिया है। अर्जेंटीना को सऊदी अरब से पांच मैचों में अपनी पहली हार (जीत-2, ड्रा-2) का सामना करना पड़ा। विश्व कप में दोनों टीमों की यह उनकी पहली मुलाकात थी। पिछले 11 मैचों में यह पहला मौका था जब अर्जेंटीना ने क्रिस्टियन रोमेरो की मौजूदगी में कोई गोल खाया।
मेसी ने हासिल की यह उपलब्धि
ऑप्टा के अनुसार, अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी मेसी अब पेले, उवे सीलर, मिरोस्लाव क्लोस और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद चार अलग-अलग विश्व कप टूर्नामेंट (2006, 2014, 2018, 2022) में स्कोर करने वाले विश्व के सिर्फ पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। वह ऐसा कारनामा करने वाले अर्जेंटीना के पहले खिलाड़ी बने हैं। कुल मिलाकर उनके नाम अब अर्जेंटीना के लिए 166 मैचों में 92 गोल हो गए हैं।