Page Loader
FIFA विश्व कप 2022: विजेता और उपविजेता टीम को कितनी धनराशि मिलेगी?
इस बार FIFA ने 44 करोड़ डॉलर कुल इनामी राशि तय की (तस्वीर: ट्विटर/@fifamedia)

FIFA विश्व कप 2022: विजेता और उपविजेता टीम को कितनी धनराशि मिलेगी?

Nov 20, 2022
06:44 pm

क्या है खबर?

फुटबॉल विश्व कप 2022 की शुरुआत आज (20 नवंबर, 2022) से कतर में हो रही है। आज मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच पहला मुकाबला अल बायत स्टेडियम में खेला जाएगा। इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए कुल 32 टीमें लगभग एक महीने तक आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगी और फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा। इस विश्व कप के लिए FIFA ने बड़ी इनामी राशि तय की है, उस पर एक नजर डालते हैं।

इनामी राशि

इस बार FIFA ने 44 करोड़ डॉलर इनामी राशि तय की

ये फुटबॉल इतिहास का अब तक का सबसे महंगा विश्व कप होने जा रहा है। FIFA इस बार के विश्व कप के खर्चे के लिए मेजबान कतर को 1,700 करोड़ डॉलर (लगभग 13,900 करोड़ रुपये) दे रहा है, जिसमें 44 करोड़ डॉलर (लगभग 3,600 करोड़ रुपये) सभी टीमों को मिलने वाली इनामी राशि भी शामिल है। वहीं रूस में खेले गए पिछले विश्व कप की कुल इनामी राशि 40 करोड़ डॉलर थी।

विजेता और उपविजेता

विजेता और उपविजेता टीम को मिलेगी कितनी धनराशि?

FIFA विश्व कप का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा। विश्व कप को जीतने वाली टीम को 4.2 करोड़ डॉलर (लगभग 344 करोड़ रुपये) मिलेंगे जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को 3 करोड़ डॉलर (लगभग 245 करोड़ रुपये) की बड़ी धनराशि मिलेगी। वहीं रूस में खेले गए पिछले संस्करण में विजेता बनी फ्रांस को 3.8 करोड़ डॉलर और उपविजेता रही क्रोएशिया को 2.8 करोड़ डॉलर मिले थे।

तीसरा और चौथा स्थान

तीसरे स्थान की टीम को मिलेंगे 2.7 करोड़ डॉलर

17 दिसंबर को तीसरे स्थान की टीम के लिए मैच खेला जाएगा। इस बार तीसरे स्थान के खाते में 2.7 करोड़ डॉलर (लगभग 220 करोड़ रुपये) और चौथे स्थान की टीम के पास 2.5 करोड़ डॉलर (लगभग 204 करोड़ रुपये) जाएंगे। पिछले विश्व कप में तीसरे स्थान पर बेल्जियम और चौथे स्थान पर इंग्लैंड रही थी। बेल्जियम को 2.4 करोड़ डॉलर और इंग्लिश टीम को 2.2 करोड़ डॉलर मिले थे।

अन्य टीमें

अन्य टीमों की मिलेगी कितनी धनराशि?

इस बार पांचवे से आठवें स्थान की प्रत्येक टीम को 1.7 करोड़ डॉलर (138 करोड़ रुपये) मिलेंगे। पिछले विश्व कप में इन स्थानों की हर टीम को 1.6 करोड़ डॉलर मिले थे। इस बार नौवें से 16वें स्थान की प्रत्येक टीम को 1.3 करोड़ डॉलर (लगभग 106 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जो पिछली बार के मुकाबले 10 लाख डॉलर ज्यादा है। वहीं 17वें से 32वें स्थान की प्रत्येक टीम को इस बार 0.9 करोड़ डॉलर (लगभग 74 करोड़ रुपये) मिलेंगे।

जानकारी

क्रिकेट और फुटबॉल विश्व कप की तुलना

फुटबॉल और क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंटों की पुरस्कार राशि में बड़ा अंतर है। FIFA विश्व कप 2022 की विजेता टीम को लगभग 344 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं टी-20 विश्व कप 2022 की विजेता टीम इंग्लैंड को सिर्फ 13 करोड़ रुपये मिले थे।