Page Loader
फीफा ने घोषित किया 2022 में कतर में होने वाले फीफा विश्व कप का शेड्यूल

फीफा ने घोषित किया 2022 में कतर में होने वाले फीफा विश्व कप का शेड्यूल

लेखन Neeraj Pandey
Jul 16, 2020
02:05 pm

क्या है खबर?

2022 नवंबर-दिसंबर में कतर में खेले जाने वाले फीफा विश्व कप 2022 का शेड्यूल बीते बुधवार की रात घोषित कर दिया गया। हर रोज चार मैच खेले जाएंगे और टूर्नामेंट का ग्रुप स्टेज 12 दिनों में समाप्त हो जाएगा। हालांकि, टूर्नामेंट के लिए फाइनल ड्रॉ मार्च 2022 में घोषित किया जाएगा जब मैचों के लिए मैदान और समय सुनिश्चित कर लिए जाएंगे। आइए जानते हैं विश्व कप का पूरा शेड्यूल क्या है।

शुरुआत

21 नवंबर को खेला जाएगा टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच

60,000 दर्शक क्षमता वाले अल बायत स्टेडियम में 21 नवंबर को टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच खेला जाएगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन आठ स्टेडियमों मे किया जाएगा। पिछले संस्करण में रूस में टूर्नामेंट 32 दिन तक चला था, लेकिन इस बार यह 28 दिनों में ही समाप्त हो जाएगा। स्टेडियम 30 मील के रेडिएस में हैं तो फिर हवाई यात्रा भी कम ही करनी पड़ेगी।

प्ले-ऑफ

ऐसा है प्ले-ऑफ का शेड्यूल

टूर्नामेंट का उदघाटन मैच होस्ट करने के अलावा अल बायत स्टेडियम में ही 14 दिसंबर को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है। पहला सेमीफाइनल इसके एक दिन पहले 80,000 दर्शकों की क्षमता वाले लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी स्टेडियम को टूर्नामेंट के सबसे बड़े मैच फाइनल के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा। तीसरे स्थान के प्ले-ऑफ का मैच खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

बयान

विश्व कप होस्ट करने के लिए रेडी है कतर

कतर वर्ल्ड का आयोजन करने वाली कंपनी के CEO नासेर अल खातेर का कहना है कि टूर्नामेंट को होस्ट करने के प्लान शेड्यूल के हिसाब से चल रहे हैं। उन्होंने कहा, "जब हम स्टेडियमों की बात करते हैं तो 85 प्रतिशत से ज़्यादा काम हो चुका है। वास्तव में हम अगले दो सालों में इस चीज पर फोकस करने वाले हैं कि हम फैन एक्सीपिरियंस के प्लान को सही जगह पर रख सकें।"

ड्रॉ

मार्च 2022 में घोषित होगा फाइनल ड्रॉ

ग्रुप स्टेज के मैचों को तभी फाइनल किया जा सकेगा जब फाइनल ड्रॉ आ जाएगा और इसे मार्च 2022 में लाने का प्लान है। इससे कतर के फैंस या घर में बैठे दर्शकों के लिए चीजें काफी आसान हो जाएंगी। आपको बता दें कि 32 टीमों के साथ खेला जाने वाला यह अंतिम विश्व कप होगा क्योंकि अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में होने वाले 2026 फीफा विश्व कप में 48 टीमें हिस्सा लेंगी।