Page Loader
भारतीय फील्डिंग कोच ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया इस दशक का सबसे बेहतरीन फील्डर

भारतीय फील्डिंग कोच ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया इस दशक का सबसे बेहतरीन फील्डर

लेखन Neeraj Pandey
Oct 29, 2019
10:30 am

क्या है खबर?

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के दबदबे के लिए गेंदबाजों को खूब सराहना मिल रही है, लेकिन टीम की मजबूत कड़ी फील्डिंग को हमेशा अनदेखा कर दिया जाता है। भारतीय टीम की फील्डिंग बेहद शानदार रही है और अपनी फील्डिंग के दम पर वे विपक्षी टीमों को बैकफुट पर रखते हैं। भारतीय फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने इस खिलाड़ी को भारतीय टीम के लिए पिछले एक दशक का सबसे बेहतरीन फील्डर बताया है।

बयान

जडेजा की मौजूदगी टीम की स्पिरिट बढ़ाती है- श्रीधर

फील्डिंग कोच ने कहा कि रविंद्र जडेजा संभवतः पिछले एक दशक के बेस्ट भारतीय फील्डर हैं। श्रीधर ने कहा, "मैदान में जड्डू की मौजूदगी से टीम की स्पिरिट बढ़ जाती है। वह ऐसा खिलाड़ी है जो अपनी फील्डिंग से ही विपक्षी टीम को काफी मुश्किलों में डालने की क्षमता रखता है। मैदान पर उनकी उपस्थिति काफी धमकाने वाली रहती है।"

बयान

जडेजा हैं पिछले एक दशक के बेस्ट भारतीय फील्डर- श्रीधर

श्रीधर ने आगे कहा, "मैं बहुत पीछे नहीं जाना चाहूंगा, लेकिन पिछले एक दशक या उससे थोड़े ज़्यादा के समय में जडेजा भारत के बेस्ट फील्डर हैं।"

बदलाव

माइंटसेट और फिटनेस के कारण आया है ये बदलाव- श्रीधर

बदलावों के बारे में बात करते हुए श्रीधर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट की फील्डिंग के बदलाव के पीछे माइंडसेट और अच्छी फिटनेस को दो मुख्य कारण बताया। कोच ने कहा, "बदलाव दो क्षेत्रों में हुआ है, माइंडसेट और फिटनेस। माइंडसेट बदलने का संबंध है कि टीम को पता होन चाहिए कि उन्हें क्या हासिल करना है और फिटनेस उसकी एक अहम कड़ी है।"

सुधार

स्लिप में जरुरी सुधार से अवगत हैं कोच

फील्डिंग में काफी अच्छी टीम होने के बावजूद भारतीय टीम की स्लिप फील्डिंग में सुधार की जरूरत है और खास तौर पर जब टीम विदेश जाती है तो वहां उन्हें काफी दिक्कत होती है जिसके बारे में कोच काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "कुछ ऐसे खिलाड़ी जो स्लिप में फील्डिंग कर सकें को डेवलेप करने पर हम काम कर रहे हैं। लिमिटेड ओवर्स के लिए हम डीप से थ्रो पर काम कर रहे हैं।"