WWE: जानें उन महिला रेसलर्स के नाम जो अपने बिजनेस से करती हैं ढेर सारी कमाई
क्या है खबर?
WWE पिछले तीन दशक से काफी बड़ी बिजनेस बनी हुई है और उनके कुछ सुपरस्टार्स टेलीविजन इतिहास का काफी बड़ा चेहरा भी बने हैं।
कुछ सुपरस्टार्स ने अपनी इसी ख्याति का इस्तेमाल रिंग से बाहर बेहतरीन तरीके से किया है और जब वह रिंग में परफॉर्म नहीं कर रही होती हैं तो वह अन्य बिजनेस से पैसे कमाती हैं।
आइए आपको बताते हैं WWE की ऐसी ही महिला रेसलर्स के बारे में जिनके खुद के सफल बिजनेस हैं।
निक्की और ब्री बेला
WWE की सबसे सफल बिजनेसवूमेन
बेला ट्विन्स के नाम से मशहूर जुड़वा बहनें निक्की और ब्री बेला WWE की सबसे सफल बिजनेसवूमेन हैं।
उन्होंने रिंग से बाहर अपने बिजनेस को शानदार तरीके से खड़ा किया है और उनका अंडरगारमेंट्स ब्रांड 'Birdiebee' काफी ज़्यादा सफल साबित हुआ है।
इसके अलावा उनका खुद का यूट्यूब चैनल है जिस पर 20 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। दोनों बहनों का खुद का शो 'Total Bellas' है जिसकी ये एक्सीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी हैं।
टोरी विल्सन
WWE छोड़कर खुद का ट्रेनिंग प्रोग्राम चला रही हैं टोरी
टोरी विल्सन जब WWE में थीं तो वह सबकी फेवरिट डिवा थीं। 2008 में ही वह फुल टाइम रेसलिंग से संन्यास ले चुकी थीं और उसके बाद से उन्होंने अपना ध्यान कई बिजनेसों पर लगाया है।
उन्होंने अपना खुद का फिटनेस डीवीडी लांच किया है और इसके अलावा उन्होंने अपना खुद का फिटनेस वेबसाइट भी लांच किया है।
टोरी की वेबसाइट का नाम 'Fittensity.com' है जिस पर कई सारे ट्रेनिंग प्रोग्राम्स देखने को मिलते हैं।
ट्रिश स्ट्रेटस
योग सिखाती हैं WWE की सबसे महान महिला रेसलर
इस बात में कोई शक नहीं है कि ट्रिश स्ट्रेटस WWE की सबसे महान महिला रेसलर हैं। कंपनी में ट्रिश जैसी सफलता और ख्याति किसी अन्य महिला रेसलर ने नहीं हासिल की है।
रेसलिंग से संन्यास लेने के बाद भी सफलता ने ट्रिश का साथ नहीं छोड़ा और उनका 'Stratusphere' नामक योग स्टूडियो काफी सफल साबित हुआ।
2013 में इस स्टूडियो को बेस्ट योग स्टूडियो का टॉप च्वाइस अवार्ड भी मिला था।
विक्टोरिया
रेसलिंग थीम वाला रेस्टोरेंट चलाती हैं विक्टोरिया
48 वर्षीया विक्टोरिया प्रोफेशन रेसलर, फिटनेस प्रतियोगी और बॉडीबिल्डर हैं।
विक्टोरिया ने 1997 में फिटनेस प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरु किया था और उसी साल उन्होंने ESPN2 का फिटेनस अमेरिका सीरीज़ भी जीता था।
1999 में उन्होंने न्यूयॉर्क में हुए एक फिटनेस इवेंट पर दूसरा स्थान हासिल करके अपना IFBB प्रोफेशनल फिटनेस कार्ड हासिल किया था।
रेसलिंग से संन्यास लेने के बाद उन्होंने शिकागो में 'द स्क्वायर्ड सर्कल' नामक रेसलिंग थीम वाला रेस्टोरेंट खोला।