महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने AIFF अधिकारी पर लगाया शराब के नशे में मारपीट करने का आरोप
हिमाचल प्रदेश के फुटबॉल क्लब 'खाद FC' 2 महिला फुटबॉलरों ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की कार्यकारी समिति के सदस्य दीपक शर्मा पर गोवा की एक होटल में शराब के नशे में मारपीट करने का आरोप लगाया है। दोनों खिलाड़ियों ने शुक्रवार को AIFF में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। इसी तरह गोवा फुटबॉल संघ (GFA) की शिकायत पर मापुसा थाना पुलिस ने दीपक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। आइए पूरे मामले को विस्तार से जानते हैं।
महिला खिलाड़ियों ने क्या लगाए आरोप?
मारपीट का शिकार हुई पलक वर्मा ने NDTV से कहा, "हम गोवा में चल रहे भारतीय महिला लीग-2 में हिस्सा लेने आए हैं। गुरुवार को मैं अपने कमरे में अंडे बना रही थी। उस दौरान दीपक सर ने उसे कमरे में बुलाया। इस पर दूसरी लड़की वहां गई तो उन्होंने उसे डांटकर भगा दिया और मुझे बुला लिया।" उसने कहा, "मैं जब वहां गई तो उन्होंने शराब के नशे में मुझे जमकर डांटा और अंडे फेकने का आदेश दे दिया।"
दीपक ने कमरे में घुसकर की मारपीट
पलक ने बताया, "मैं खाना खत्म होने के कारण अंडे बना रही थी, लेकिन वह डांटते रहे। मैं रोते हुए कमरे में आकर दरवाजा पीटने लग गई। यह सुनते ही दीपक बिना खटखटाए कमरे में आ गए और मारपीट की। मेरी साथी खिलाड़ी के राेकने पर वह चले गए।" पलक ने कहा, "हमने जब इस मामले की शिकायत AIFF और GFA में की तो उनकी पत्नी और क्लब की मैनेजर नंदीता वहां आई और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया।"
GFA ने की पुलिस में दी शिकायत
मामले में GFA के उपाध्यक्ष जोनाथन डिसूसा ने कहा, "शिकायत मिलने के बाद मैंने दोनों पक्षों से मुलाकात की। आवश्यक कार्रवाई के लिए AIFF को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसी तरह मैंने लड़कियों की सुरक्षा के लिहाज से उनकी ओर से पुलिस में शिकायत भेज दी है। पुलिस ने दीपक को पूछताछ के लिए बुलाया है।" AIFF महिला फुटबॉल समिति की अध्यक्ष मिस वेलेंका अलेमाओ ने भी लड़कियों से मुलाकात की है और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।